New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
INDORE : इंदौर के साथ ही आसपास के नगरों खासकर उज्जैन, धार, पीथमपुर को शामिल करते हुए इंदौर की रीजनल डेवलपमेंट और इन्वेस्टमेंट प्लान बनाने के लिए कंसलटेंट नियुक्त हो गए हैं। टेंडर प्रक्रिया में तीन नाम आए थे जिसमें क्वालिटी और फाइनेंस दोनों के आधार पर आर्किटेक्ट हितेंद्र मेहता की कंपनी मेहता एसोसिएट के खाते में एक और सरकारी टेंडर चला गया।
इस आधार पर मिला टेंडर
गुरूवार को कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए आईडीए (IDA) की बोर्ड बैठक हुई। इसमें विस्तार से टेंडर पर चर्चा हुई। मेहता ने इस काम के लिए 2.90 करोड़ का टेंडर भरा था, दूसरी कंपनी का चार करोड़ से ज्यादा का तो तीसरी कंपनी का पांच करोड़ से ज्यादा का था। राशि व वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर उन्हें कंसलटेंट नियुक्त करने का फैसला लिया गया। बैठक में आईडीए चेयरमैन व संभागायुक्त दीपक सिंह के साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह, आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुपरविजन के लिए भी समिति होगी
बैठक में कन्सलटेन्ट के काम का सुपरविजन करने के लिए भोपाल स्थित CEPT (Central for Environmental Planning & Technology, Bhopal) को भी अधिकृत किया गया। साथ ही एक समिति गठित करने का भी फैसला हुआ। इसमें टाउन एंड कंट्री विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर, आईडीए के चीफ सिटी प्लानर और कलेक्टर द्वारा नामित एक अधिकारी होंगे।
यह है प्लान
सीएम डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार शहर से 50 किमी के दायरे में उज्जैन, देवास, महू, पीथमपुर तथा धार व अन्य को शामिल किया जाएगा। कुल एरिया 6.63 लाख हेक्टेयर है। इसमें उज्जैन जैसा तीर्थ स्थल, पीथमपुर व देवास जैसा औद्योगिक क्षेत्र तो महू जैसा कैंटोनमेंट एरिया शामिल है। रीजन में 906 गांव तथा 07 मुख्य नगर शामिल किए जाकर, इंदौर रीजन का निर्धारण किया गया है। इसके जरिए नियोजित विकास को प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे पलायन भी रूकेगा।
एलिवेटेड कॉरिडोर का यह प्रस्ताव
बीआरटीएस पर चल रहा एलिवेटेड कॉरिडोर निरस्त हो गया है, यहां फिजिबिलिटी सर्वे सही नहीं था। अब तय हुआ है कि चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से रेडिसन चौराहे तक इसे लाया जाएगा। इसके लिए पहले सर्वे किया जाएगा और चार माह में कंपनी इसे करके देगी। यदि सही रिपोर्ट आई तो इसे मेट्रो रूट के पैरेलल एक और बनाया जाएगा। वहीं तय हुआ कि बीआरटीएस पर अब चौराहों पर ब्रिज के लिए सर्व होगा।
- राजीव गांधी चौराहे और सब्जी मंडी चौराहे पर मल्टी लेवल फ्लाईओवर के लिए सर्वे होगा।
- स्कीम 94 का शहीद पार्क निगम को हस्तांतरित किया जाएगा।
- विविध चौराहों पर ट्रैफिक सुधार के लिए भी सर्वे होगा।
- आईएसबीटी संचालन व मेंटेनेंस के लिए बैठक होगी, इसकी अनुशंसा बोर्ड में आएगी फिर तय करेंगे संचालन कैसे होगा?
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक