इंदौर में HC के रिटायर्ड जस्टिस गर्ग के घर घुसे नकाबपोश, राॅड लिए बेटे के पास खड़ा रहा, उठता तो कर देते हत्या
घटना सोमवार सुबह करीब 4 बजे कनाडिया क्षेत्र से सटी प्रगति पार्क कॉलोनी में हुई। यह इलाका ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू है।
इंदौर की प्रगति पार्क कॉलोनी में सोमवार तड़के हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर में धावा बोल दिया। करीब 20 मिनट तक घर में घूमकर बदमाशों ने अलमारियां खंगालीं और लाखों रुपए के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान एक बदमाश तो रिटायर्ड जस्टिस गर्ग के सो रहे बेटे के पास रॉड लेकर ही खड़ा रहा। अगर बेटे की नींद खुलती और वह उठता तो वे उसकी हत्या कर सकते थे। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के दौरान सायरन और अलार्म बजते रहे, लेकिन गहरी नींद में सो रहे परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सुबह 4 बजे हुई वारदात
घटना सोमवार सुबह करीब 4 बजे कनाडिया क्षेत्र से सटी प्रगति पार्क कॉलोनी में हुई। यह इलाका ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि नकाब पहने और हथियारों से लैस बदमाश बंगले में घुसे, अलमारियां खोलीं और कीमती सामान समेटा। इस दौरान पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहा।
हथियार ताने खड़े रहे बदमाश
फुटेज में एक बदमाश को जस्टिस गर्ग के बेटे ऋत्विक के बेडरूम में अलमारी खंगालते और दूसरा हथियार लेकर पास खड़ा नजर आया। अगर ऋत्विक हलचल करते, तो उन पर हमला हो सकता था। सामने आए सीसीटीवी वीडियो में बदमाशों ने पूरे बेडरूम को खंगाला और सारा कीमती सामान बटोर लिया।
पुलिस को नहीं मिला सुराग
वारदात की सूचना पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, डीएसपी उमाकांत चौधरी, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और स्निफर डॉग टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी खंगाले गए, लेकिन बदमाशों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि वारदात आदिवासी गिरोह की हो सकती है।
सुबह पता चला चोरी का
सोमवार सुबह ऋत्विक की पत्नी उठीं तो बेडरूम अस्त-व्यस्त देखा। अलमारी खुली थी और जेवर-नकदी गायब थे। इसके बाद उन्होंने बाकी परिवार को जगाकर पुलिस को सूचना दी।
यह वारदात ऐसे समय में हुई जब शहर में रात के दौरान पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों और अन्य चेकिंग में सक्रिय रहती है। इसके बावजूद हथियारबंद बदमाश रिटायर्ड जस्टिस के घर में 20 मिनट तक बेखौफ चोरी करते रहे और फरार हो गए, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।