इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि विदुर नगर इलाके में एक घर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और संदिग्ध गतिविधियों को देखकर तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं और तीन युवकों को पकड़ा।
हिंदूवादियों ने लगाया सैक्स रैकेट का आरोप
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पहुंचे हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने सभी आरोपियों को पकड़कर द्वारकापुरी थाने की पुलिस को सौंप दिया। बजरंग दल संगठन के विभाग सह मंत्री पप्पू कोचले ने आरोप लगाया है कि यह सैक्स रैकेट वर्ग विशेष की एक महिला और एक युवक द्वारा मिलकर संचालित किया जा रहा था। बताया गया कि जब बजरंग दल के सदस्य घर में घुसे तो महिला और उसका सहयोगी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/23/sex-2025-07-23-13-38-41.webp)
आरोपियों से कर रहे हैं पूछताछ
पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और रैकेट के पीछे की पूरी साजिश को खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में देह व्यापार की पुष्टि हुई है, लेकिन इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इसे लेकर छानबीन की जा रही है।
आपत्तिजनक सामग्री भी मिली
हिंदूवादी और बजरंग दल संगठन के विभाग सह मंत्री पप्पू कोचले, जिला मंत्री अनिल पाटिल, राजेश राठौर, सचिन प्रजापति, दीपक कोठे और हेमन्त शर्मा मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिसे जांच का हिस्सा बनाया गया है। साथ ही, मोबाइल फोन और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रैकेट कितने समय से चल रहा था और इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता है।
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें