INDORE : इंदौर श्री गुरु सिंघ सभा ( Shri Guru Singh Sabha ) के चुनाव के नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रविवार शाम चार बजे तक थी। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए रिंकू भाटिया, मोनू भाटिया के साथ ही बॉबी छाबड़ा ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। अब नाम वापसी के बाद तय होगा कि आखिर में कौन किसके विरोध में हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन (बक्शी) ने बताया कि नाम वापसी 17 सितंबर के बाद अंतिम मैदान में रहे उम्मीदवारों के नाम चस्पा कर देंगे। चुनाव 6 अक्टूबर को हैं और काउंटिंग व रिजल्ट 7 अक्टूबर को रहेगा। उधर चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में फिर याचिका दायर हुई है।
अध्यक्ष पद के लिए 6 नामांकन आए
इस पद के लिए खंडा पैनल से वर्तमान अध्यक्ष रिंकू उर्फ मनजीत सिंह भाटिया ने नामांकन भरा है। वहीं फतेह पैनल के हरपाल सिंह उर्फ मोनू भाटिया, खालसा पैनल के रणवीर सिंह उर्फ बॉबी छाबड़ा, बॉबी के ही करीबी कुलवंत सिहं उर्फ कांचा छाबड़ा और इसके साथ ही प्रितपाल सिंह उर्फ बंटी भाटिया, राजवीर सिंह होरा ने फार्म भरा है।
सचिव पद के लिए 5 नामांकन आए
इंदरजीत सिंह होरा, मोनू भाटिया, बॉबी छाब़ड़ा. प्रितपाल सिंह बंटी भाटिया, राजवीर सिंह होरा, कुलवंत सिंह छाबड़ा
कार्यकारिणी के 17 पदों के लिए 40 दावेदार
चुनाव अधिकारी बक्शी ने बताया कि कार्यकारिणी के 17 पदों के लिए कुल 40 नामांकन आए हैं। इन सभी फार्म की जांच की जाएगी और इसके बाद 17 सितंबर को सभी दावेदारों के नाम चस्पा कर दिए जाएंगे। चुनाव के लिए चार जगह पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
वहीं चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी लगी
उधर खबर आ रही है कि चुनाव को लेकर एक बार फिर हाईकोर्ट में याचिका लग गई है जिसमें 20 सितंबर को संभावित सुनवाई है। यह याचिका बलजिंदर सिंह ने लगाई है और इसमें श्री गुरु सिंघ सभा, रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी और चुनाव अधिकारी को पार्टी बनाया गया है।
उधर निरंजनपुर के मतदाता बोले वोट नहीं डालेंगे
उधर जानकारी सामने आई है कि निरंजनपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने जो करीब 1500 होते हैं, चुनाव में भागीदारी नहीं करने का पत्र चुनाव अधिकारी को दे दिया है। वह ना चुनाव लड़ेंगे और ना ही चुनाव में वोट डालेंगे।
रिंकू बोले इलेक्शन नहीं सिलेक्शन
उधर रिंकू भाटिया ने बयान दिया है कि वह चाहते हैं कि सभी पक्ष मिलकर इलेक्शन नहीं करके सिलेक्शन करें। सभी मिलकर आपस में पदाधिकारी तय कर लें। उल्लेखनीय है कि कायदे से हर साल गुरु सिंघ सभा के चुनाव होना है लेकिन 12 साल से चुनाव नहीं हुए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक