इंदौर में श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव में 7426 वोट डले, रिजल्ट शुक्रवार को

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में इंदौर में श्री गुरुसिंघ सभा के 12 साल बाद चुनाव शांति से गुरुवार शाम को संपन्न हो गए। इस चुनाव में करीब 64 फीसदी वोटिंग हुई।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
ि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : इंदौर में श्री गुरुसिंघ सभा के 12 साल बाद हुए चुनाव शांति से गुरुवार शाम को संपन्न हो गए। इस चुनाव में करीब 64 फीसदी वोटिंग हुई और 11678 मतदाताओं में 7426 मतदाताओं ने वोट डाले। अब काउंटिंग शुक्रवार सुबह दस बजे से अमरदास हॉल में होगी और रिजल्ट भी दोपहर तक घोषित हो जाएगा। माना जा रहा है कि दोपहर 1 से दो बजे के बीच में प्रधान पद और सचिव पद का रिजल्ट आ जाएगा।

कांटे का बताया जा रहा है मुकाबला

मुकाबले में दो ही पैनल है इसमें एक खंडा पैनल है जो वर्तमान प्रधान मनजीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया की है और दूसरी ओर खालसा-फतेह पैनल है जो बॉबी छाब़ड़ा और हरपाल सिंह उर्फ मोनू भाटिया के गठजोड़ की है। प्रधान पद के लिए मुकबाल रिकूं और मोनू के बीच है। वहीं सचिव पद के लिए इंद्रजीत सिंह होरा और बंटी भाटिया के बीच मुकाबला है। कार्यकारिणी के 17 पदों के लिए भी कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस तरह से डले वोट

  • कुल चार मतदान केंद्र बनाए गए थे। गुरु अमरदास हाल, निरंजनपुर गुरुद्वारा, गुरु हरकृष्ण  स्कूल, और खालसा कॉलेज राज मोहल्ला। 
  • गुरु अमरदास हाल में लगभग 3500 मतदाताओं ने मतदान किया। 
  • खालसा कॉलेज राज मोहल्ला में 1521 मतदाताओं ने मतदान किया। 
  • निरंजनपुर गुरुद्वारा में 1305 मतदाताओं ने मतदान किया। 
  • गुरु हरे कृष्णा पब्लिक स्कूल में 1100 मतदाताओं ने मतदान किया।

( इस तरह कुल 7426 मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया )

12 साल बाद हुए चुनाव

मुख्य चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह बक्शी (सूदन) ने कहा कि चुनाव शांति पूर्वक हुए हैं और शुक्रवार को काउंटिंग और रिजल्ट घोषित होगा। चुनाव के दौरान यह भी सभी पक्षों के बीच चर्चा हुई थी कि अब हर तीन साल में चुनाव होना चाहिए। चुनाव के दौरान प्रशासन व फर्म्स एंड सोसायटी के अधिकारियों का भी सहयोग रहा और सभी जगह पर्याप्त पुलिस बल व अधिकारी मौजूद थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज रिंकू भाटिया मोनू भाटिया Shri Gurusingh Sabha Elections इंदौर श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव