टैक्स चोरी के इनपुट मिलने के बाद इंदौर के मशहूर रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के पर स्टेट GST ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के सिलसिले में यह एक्शन लिया गया है।
GST की बड़ी रेड
GST विभाग ने टैक्स चोरी के इनपुट मिलने के बाद इंदौर में आठ रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें...
NEET पेपर लीक को लेकर देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, NDA सरकार का पुतला किया दहन
इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, सागर में कारोबारियों के यहां छानबीन चल रही है। प्रारंभिक तौर पर करीब 5 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की जानकारी मिली है।
बड़े पैमाने पर कर चोरी की मिली जानकारी
अपर कमिश्नर रजनी सिंह ने बताया कि आठ कारोबारियों के मामले में पता चला था कि बड़े पैमाने पर कर चोरी की जा रही है। इस पर विभाग की टीम अभी छानबीन कर रही है।
जिन स्थानों पर छापे मारे गए हैं, उसकी जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी। कार्रवाई नरीमन पाइंट क्षेत्र स्थित ठिकानों, लाभम ग्रुप आदि स्थानों पर चल रही है। कारोबारियों के दस्तावेज और डेटा की छानबीन की जा रही है। स्टेट GST का छापा
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें