/sootr/media/media_files/2024/12/08/M6gQCCcU8zniKk4q8Lhw.jpg)
Indore : लोकसभा की पूर्व स्पीकर व इंदौर से लगातार आठ बार सांसद (1989 से 2014) का चुनाव जीतने वाली सुमित्रा महाजन (ताई) के पोते सिदार्थ के साथ मारपीट और बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम में तोड़फोड़ का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। मामला दिल्ली जाने से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के पास जा रहा है। इसके लिए समर्थक करीबियों ने मंगलवार को सीएम से मिलने का समय लिया है।
सीएम से बीजेपी नेता करोसिया और पुलिस पर बोलेंगे
जानकारी के अनुसार सीएम से मुलाकात का प्रारंभिक समय मंगलवार का मिला है। इसमें ताई तो नहीं जाएगी लेकिन उनके करीबी जाएंगे। इस मुलाकात में मुख्य मुद्दा बीजेपी नेता प्रताप करोसिया के रिश्तेदार द्वारा की गुंडागर्दी तो रहेगी ही साथ ही इस मामले में प्रताप करोसिया द्वारा पुलिस पर जो दबाव बनाया गया, फिर पुलिस ने जो पूरी तरह से टालमटोली की और साथ ही करोसिया के समर्थन में कुछ नेताओं ने पर्दे के पीछे जो मदद की वह सब बताया जाएगा। ताई समर्थक इस मामले में सीपी संतोष सिंह से शनिवार को मुलाकात कर पहले ही दो टूक कह चुके हैं कि उतनी सख्त कार्रवाई नहीं हुई है, हमला करने वाले करोसिया के भतीजे सौरभ करोसिया और उनके साथ सात-आठ लोगों ने खुलकर गुंडागर्दी की है।
उद्योगपति और एआईएमपी समर्थन में
उधर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र (एआईएमपी) ने इस मामले में खुलकर ताई के समर्थन की घोषणा कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगश मेहता ने उद्योगपितयों को संदेश भेजा कि- सर्व समाज इंदौर की ओर से नौ दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे पुलिस कमिशनर से मुलाकात की जाएगी। सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारें। आज शहर में इस तरह की अराजकता हुई तो आर्थिक गतिविधियों का चलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए इस ज्ञापन के कार्यक्रम में अधिक से अधिक उद्योगपति बंधु शामिल हो।
यह हुआ मामला
नेमावर रोड पर मिड्रवेस ऑटोमोबाइल शोरूम मिलिंद महाजन का है, यहां पर सर्विस सेंटर पर भी है। यहां पर बीजेपी नेता प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ करोसिया ने अपनी गाड़ी सर्विस के लिए डाली। फिर वह शुक्रवार शाम को इसे लेने के लिए आया, लेकिन मैनेजर भूषण दीक्षित से बिना राशि दिए ही गाड़ी ले जाने की जिद करने लगा। मैनेजर ने रोका तो गालियां दी और कहा कि किसके बाप में हिम्मत है जो रोक ले। सौरभ के सात सात-आठ अन्य लोग भी थे। मैनेजर भूषण के मना करने पर उसे जमकर पीट डाला और पत्थर उठाकर शोरूम के चेंबर पर दे मारे, कुर्सियां फैंक दी।
पोते को मारा, गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
पोते सिदार्थ महाजन के साथ भी हाथापाई की गई। इसके बाद सभी गाडी लेकर निकलने लगे, गार्ड गणेश दुबे ने रोकने की कोशिश की तो उस पर गाड़ी चढ़ाने लगे, वह अलग हट गया जिससे बच गया। इसके बाद सभी रवाना होगा। बाद में मैनेजर एफआईआर के लिए पहुंचे तो टीआई नीरज मेढा ने इसमें जमकर टालमटोली की। बात उच्च स्तर पर पहुंची तो फिर जाकर सौरभ पर केस दर्ज किया गया। प्रताप करोसिया का कहना है कि मेरे ताई से अच्छे संबंध है, सौरभ ने जो किया उसके लिए मैंने ही पुलिस को बोला था कि कार्रवाई की जाए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक