इंदौर में चालान के नाम पर वसूली कर रहे 2 ट्रैफिक कांस्टेबल लाइन अटैच

चाणक्यपुरी चौराहे पर तैनात इन दोनों ट्रैफिक जवानों के खिलाफ लगातार वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को भी वे ट्रैफिक प्रबंधन की जगह चालानी कार्रवाई में ही जुटे थे।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh467
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: इंदौर में चालानी कार्रवाई की आड़ में वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे दो ट्रैफिक कांस्टेबलों को लाइन अटैच कर दिया गया है। आरोपी जवानों सतीश रघुवंशी और पवन अंब को डीसीपी ट्रैफिक (ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त) मनीष तिवारी ने यह कार्रवाई की है। इन पर आरोप है कि वे चालान के नाम पर बाहर से आए ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे और एक मामले में मारपीट तक की।

लगातार मिल रही थी शिकायतें

चाणक्यपुरी चौराहे पर तैनात इन दोनों ट्रैफिक जवानों के खिलाफ लगातार वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को भी वे ट्रैफिक प्रबंधन की जगह चालानी कार्रवाई में ही जुटे थे। इसी दौरान ट्रक चालक राजू नाईक ने इनके खिलाफ मारपीट और बार-बार बेवजह चालान काटकर वसूली करने की शिकायत की। मामला एसीपी अन्नपूर्णा के संज्ञान में आया, जिन्होंने इसे डीसीपी ट्रैफिक तक पहुंचाया।

पहले से भी दर्ज है प्रकरण

जांच में पाया गया कि सतीश रघुवंशी के खिलाफ पहले से एमजी रोड थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। बावजूद इसके वह अब तक एसीपी ट्रैफिक के अधीन मुंशी के पद पर बना हुआ था। पुलिस मुख्यालय से आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई थी।

ट्रैफिक व्यवस्था संभालें

इस मामले के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने शहर के सभी ट्रैफिक जवानों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा है कि वे चौराहों पर वाहनों की जांच या चालान की आड़ में वसूली की किसी भी गतिविधि से दूर रहें। मुख्य रूप से ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान दें। खासतौर पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के चालकों के प्रति व्यवहार में पारदर्शिता और संयम बरतने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

at
इस तरह से लग रहा था जाम

पूर्व में भी हाे चुकी है कार्रवाई

कुछ समय पूर्व मधुमिलन चौराहे से गुजरने वाले लोडिंग वाहनों के मालिकों ने यह शिकायत की थी। इसमें चौराहे पर तैनात महिला सूबेदार कृष्णा मिश्रा, हेड कांस्टेबल आनंद यादव और महेश चालान बनाने के नाम पर जबरन वसूली कर रहे थे। इसकी शिकायत एक भाजपा पार्षद ने भी की थी। शिकायत में कहा गया था कि वे चालान काट रहे हैं और तीन हजार रुपए ले रहे हैं। उसकी रसीद भी नहीं दे रहे हैं। 

एसीपी ने दो को भेजा लाइन में

वहीं, जीपीओ चौराहे पर ड्यूटी के दौरान गायब हेड कांस्टेबल पृथ्वी सिंह और कांस्टेबल मुकेश को एसीपी ट्रैफिक हिंदू सिंह मुवैल ने लाइन अटैच कर दिया है। बताया गया कि जब वे चौराहे पर राउंड लेने पहुंचे थे तो वहां पर पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी से गायब मिले थे।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर ट्रैफिक पुलिसIndore 

MP News इंदौर Indore डीसीपी ट्रैफिक पुलिस एमजी रोड इंदौर ट्रैफिक पुलिस