इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने मरीज लेने जा रही एंबुलेंस से लिए 12 हजार, ड्राइवर ने रिश्तेदारों से लाकर दिए

इंदौर ट्रैफिक पुलिस का एक बार फिर शर्मनाक कांड सामने आया है। मरीज लेने के लिए जा रही एंबुलेंस से ही 12 हजार रुपए चालान के नाम पर ले लिए। मजे की बात तो यही है कि यह चालान काटा ही नहीं और ना ही इसकी कोई रसीद एंबुलेंस ड्राइवर को दी गई। 

author-image
Sanjay gupta
New Update
THE SOOTR

THE SOOTR

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : इंदौर ट्रैफिक पुलिस का एक बार फिर शर्मनाक कांड सामने आया है। मरीज लेने के लिए जा रही एंबुलेंस से ही 12 हजार रुपए चालान के नाम पर ले लिए। मजे की बात तो यही है कि यह चालान काटा ही नहीं और ना ही इसकी कोई रसीद एंबुलेंस ड्राइवर को दी गई। 

ये खबर भी पढ़ें : Shreya Kalra का Traffic में Dance Video Viral हुआ अब OTT पर आएंगी नजर

इमरजेंसी का बोला, लेकिन जाने नहीं दिया

गीताभवन चौराहे पर यह घटना हुई। ड्राइवर की गलती थी वह पेट्रोल पंप की ओर से रांग साइड आ रहा था। उसे चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। ड्राइवर ने कहा कि मरीज लाने की जल्दी है, साहब जाने दीजिए इमरजेंसी है। अनिल मालवीय जिनकी एंबुलेंस है उन्होंने बताया कि यह निजी अस्पताल में अटैच है। ड्राइवर ने डीजल डलवाया औऱ रांग साइड ही लेकर मरीज के लिए जाने लगा तो ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। 

ये खबर भी पढ़ें :Police Jobs 2025: इस राज्य में निकली सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

ये खबर भी पढ़ें : Traffic Police के ASI को घसीटते हुए ले गया Car Driver #shorts

फिर थाने पर धमकाय

पुलिसकर्मियों ने पहले गीताभवन चौराहे पर रोका और एक घंटे तक रोककर रखा गया। इसके बाद उसे ट्रैफिक थाने भेज दिया। वहां एंबुलेंस को सात घंटे तक रोककर रखा गया। ड्राइवर को धमकाया गया पहले राशि भरो तभी जाने देंगे। इसे छुड़ा नहीं पाओगे। फिर पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर से 20 हजार मांगे। आखिर में 12 हजार रुपए लेकर छोड़ा गया। ड्राइवर अपने रिश्तेदारों से यह राशि उधार लेकर आया और फिर पुलिस को दी। बदले में पुलिस ने कोई चालान या रसीद नहीं दी। 

ये खबर भी पढ़ें : Air Ambulance की बातें करने वाले नहीं दे पाए साधारण एंबुलेंस

क्या बोल रहे ट्रैफिक एसीपी

रीगल तिराहे पर भरे ट्रैफिक के दौरान वाहनों को रोककर जांच कर ट्रैफिक रोकने वाले एसीपी ट्रैफिक हिंदू सिंह मुवेल ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रैफिक जाम के बीच एंबुलेंस हूटर बजाते हुए जा रहा था। एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। वाहन का फिटनेस भी नहीं था, इसका ही चालान बनाया गया है। अब एसीपी साहब यह नहीं बता पा रहे हैं कि एंबुलेंस इमरजेंसी में हूटर नहीं बजाएगी तो फिर किस वाहन को यह अधिकार होंगे।



police Ambulance 108 Ambulance 108 ambulance facility Indore madhyapradesh MP News 000- MP News ट्रैफिक पुलिस इंदौर ट्रैफिक पुलिस मध्यप्रदेश ट्रैफिक पुलिस