इंदौर- उज्जैन पर 6 माह से टोल नहीं चुका रहा शिशुकुंज स्कूल, बसें रोकने के विवाद में टोल नाका मैनेजर पर FIR

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल बसों को कामर्शियल नहीं माना जा सकता, यह शैक्षणिक उपयोग के लिए होती है। यदि कामर्शियल माना जाएगा तो एक मिनी बस के महीने के 18 हजार लगेंगे, जो अभी 3050 में पास बनता है। 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
शिशुकुंज
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर- उज्जैन रोड पर बारोली टोल नाके पर शुक्रवार ( 28 जून ) को शिशुकुंज स्कूल की बसों द्वारा टोल नहीं दिए जाने के कारण रोक लिया गया था। काफी देर तक स्कूल बसों में बच्चे परेशान होते रहे। इस विवाद के बाद अब स्कूल ट्रांसपोर्ट मैनेजर की शिकायत पर टोल नाका मैनेजर पर FIR दर्ज कर ली गई है। 

इन धाराओं में हुआ केस

बाणगंगा थाने में टोल नाका मैनजेर प्रतीक कसेरा पर केस दर्ज किया है। शिशुकुंज स्कूल ट्रांसपोर्ट मैनेजर चैतन्य कुमावत की शिकायत पर धारा 341, 294, 506, 34 में केस दर्ज किया है।

एफआईआर में यह लिखा  

एफआईआर में लिखा है कि स्कूल बस रूट नंबर 11 चालक बहादुर सिंह ने स्कूल में बताया कि बारोली टोल नाके सांवेर रोड पर टोल नाका मैनेजर प्रतीक कसेरा व उनके साथियों ने रोक लिया था।

बताया गया कि स्कूल की बसों द्वारा टोल नाके की पर्ची कटवाना होगी। मैंने कहा कि स्कूल जाकर मैनेजमेंट को बता दूंगा। इस पर कसेरा व उनके साथियों ने गालियां दी और अभद्र व्यवहार किया और कहा कि पर्ची नहीं कटवाई तो इन्हें जान से खत्म कर देना।

यह है विवाद, 6 माह से स्कूल नहीं दे रहा टोल

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल बसों को कामर्शियल नहीं माना जा सकता है, यह शैक्षणिक उपयोग के लिए होती है। इन्हें यदि कामर्शियल माना जाएगा तो एक मिनी बस के महीने के 18 हजार लगेंगे, जो अभी 3050 में पास बनता है।

वहीं बड़ी बस के 37 हजार लगेंगे, जो अभी 6200 में बनता है। वहीं टोल संचालकों का कहना है कि स्कूल वाले फ्री में तो बच्चों को नहीं ले जाते हैं। वह भी बच्चों से फीस लेते हैं, कामर्शियल गतिविधियां कर रहे हैं तो फिर टोल क्यों नहीं लगेगा। इतना बड़ा स्कूल है, लेकिन 6 माह से टोल नहीं दे रहे हैं। हम कोर्ट जाएंगे।

sanjay gupta

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

टोल इंदौर-उज्जैन टोल शिशुकुंज स्कूल ट्रांसपोर्ट मैनेजर चैतन्य कुमावत टोल नाका मैनजेर प्रतीक कसेरा Shishu Kunj School शिशुकुंज स्कूल