/sootr/media/media_files/xN5hH7l4GqZ6e9QyP9jI.jpg)
जिंदगी से बड़ी सजा ही नहीं और क्या जुर्म है पता ही नहीं...इंदौर की यह घटना आपको कुछ ऐसा ही सोचने पर मजबूर कर देगी। जब लिविंन में रह रही एक बुजुर्ग की जीवनसाथी की मौत हो गई। पैसों की कमी के चलते बुजुर्ग ने ऐसा काम किया कि पूरा शहर हैरान हो गया जब मामला खुला तो सब हैरान रह गए।
बुजुर्ग के साथ लिव-इन रिलेशन में थी महिला
जानकारी के मुताबिक इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित बाग में एक बुजुर्ग मदन नारगवे, महिला आशा के साथ लिविंन में रहता था। अभी कुछ दिन पहले अचानक महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसका निधन हो गया। बुजुर्ग की आर्खिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके पास ना महिला का इलाज कराने के लिए पैसे थे और न ही उसका अंतिम संस्कार करवाने के लिए। इस वजह से उसने ऐसा कदम उठा लिया कि हर कोई हैरान है।
बोरे में भरकर लाश को फेंका
बुजुर्ग के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं होने पर उसने लाश को तीन दिन तो अपने घर में रखा, लेकिन बदबू आने पर उसने लाश को बोरे में डालकर घर से कुछ दूर फेंक दिया था। बोरे में बंद महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान महिला की पहचान कर ली गई। पुलिस बुजुर्ग मदन नारगवे के घर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। पहले बुजुर्ग आना- कानी करता रहा। बाद में सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने सच बताया।
पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार
मदन ने पुलिस को बताया कि वह पुताई और मजदूरी का काम करता है। उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। इस वजह से उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में मदन को हिरासत में लिया था। वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार भी समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से करवा दिया है।