/sootr/media/media_files/2025/10/06/indore-upper-collector-work-division-2025-10-06-19-14-00.jpg)
बाएं से दाएं, आईएएस रिंकेश वैश्य, रोशन राय और पवार नवजीवन विजय
INDORE. अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के सिंगरौली कलेक्टर बनने के बाद अब कलेक्टर शिवम वर्मा ने अपर कलेक्टर अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्यविभाजन कर दिया है। इसमें इंदौर में ट्रांसफर होकर आए IAS पवार नवजीवन विजय को कुछ और पावर बढ़े हैं। हालांकि रियल सेक्टर का अहम जिम्मा कॉलोनी सेल अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य को दिया गया है। बैनल के काम मुख्य तौर पर रिंकेश वैश्य और पंवार के बीच में दिए गए हैं।
पवार नवजीवन के पास यह जिम्मा
आईएएस पवार को मल्हारगंज, हातोद और देपालपुर तहसील की मॉनीटरिंग का जिम्मा मिला है। इसके साथ ही वह निर्वाचन काम के साथ ही खाद्य शाखा, मिलावट आदि काम भी देखेंगे। किसान को खाद-बीज वितरण आदि व्यवस्थाएं भी उनके जिम्मे रहेंगी।
ये भी पढ़ें...महाकाल मंदिर में अब श्रद्धालु करेंगे QR कोड से दान और प्रसाद खरीदने का काम
रिंकेश वैश्य के पास यह जिम्मा
रिंकेश को कनाडिया, महू, भिचौली हप्सी और जूनी इंदौर तहसील का प्रभार रहेगा। वहीं सबसे अहम कॉलोनी सेल का जिम्मा, अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जैसा सबसे अहम काम भी दिया गया है। इसके साथ ही परिवहन शाखा, नजूल शाखा, सीलिंग शाखा, रेडक्रास जैसे काम भी रहेंगे।
ये भी पढ़ें...एमपी पुलिस भर्ती 2025 : एसआई के 500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू
रोशन राय के पास यह कम रहेंगे
वहीं रोशन राय के पास राऊ, सांवेर व खुडैल तहसील का प्रभार होगा। शाखाओं में विवाह शाखा, हेल्पलाइन, विभागीय जांच, लोक सेवा गारंटी, सीएम हेल्पलाइन, प्रोटोकाल, प्रेस रजिस्ट्रीकरण, आर्म लाइसेंस व अन्य काम होंगे। साथ ही वह कृषि उपज मंडी के भारसाधक अधिकारी भी होंगे।
ये भी पढ़ें...एमपी पुलिस भर्ती 2025 की तैयारी में 'बफर टाइम' क्यों है जरूरी, यहां जानें पूरी प्रोसेस
सिद्दार्थ जैन यह काम देंखेंगे
वहीं जिला पंचायत सीईओ आईएएस सिद्दार्थ जैन ग्रामीण विकास के काम को देखेंगे। साथ ही शिक्षा, उद्योग, सामाजिक न्याय विभाग व अन्य शाखाएं भी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में Coldrif Syrup पर लगा बैन, तमिलनाडु सरकार की रिपोर्ट के बाद एक्शन में आई एमपी सरकार
निशा डामोर के पास यह काम
वहीं हाल ही में आईएएस हुई निशा डामोर के पास भू अर्जन शाखा, धर्मस्व, शिकायत शाखा, एनजीटी व अन्य काम रहेंगे।
लिंक अधिकारी भी तय
वहीं साथ ही कलेक्टर ने लिंक अधिकारी भी तय कर दिए हैं। पंवार नवजीवन के नहीं होने पर रोशन राय काम देखेंगे। रिंकेश के नहीं होने पर निशा डामोर काम देखेंगी। निशा डामोर के नहीं होने पर पंवार काम देखेंगे और रोशन राय के नहीं होने पर रिंकेश वैश्य काम देखेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।