करीब 7 महीने पहले 31 मार्च को इंडिगो की इंदौर से वाराणसी की फ्लाइट संचालित की गई थी, लेकिन अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस रूट की आखिरी फ्लाइट 26 अक्टूबर को होगी। नए विंटर प्लांट में इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। इस फ्लाइट के बंद होने से अब इंदौर से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को दिल्ली होते हुए वाराणसी जाना पड़ेगा। खबरों की मानें तो विमानों की कम संख्या होने के कारण यह फ्लाइट बंद हो रही है। इंडिगो ( Indigo ) इंदौर-वाराणसी फ्लाइट का इस्तेमाल अब अन्य किसी रूट पर करेगी।
क्या रहता है यात्रा का शेड्यूल?
इंदौर से वाराणसी ( varanasi ) की फ्लाइट संख्या 6E7536 रोजाना सुबह 8.25 बजे इंदौर से वाराणसी के लिए रवाना होती है। 2 घंटे 15 मिनट बाद यह 10.40 बजे वाराणसी पहुंचती है। इसी तरह, वाराणसी से इंदौर की फ्लाइट संख्या 6E7538 रोजाना रात 8.05 बजे वाराणसी से इंदौर के लिए रवाना होती है। 2 घंटे 10 मिनट बाद यह 10.15 बजे इंदौर पहुंचती है। यह फ्लाइट बुधवार को ही सुबह 11.55 बजे इंदौर से रवाना होती है और दोपहर 2.10 बजे वाराणसी पहुंचती है। बुधवार को फ्लाइट का वाराणसी से वापसी के समय में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
ये भी खबर पढ़िए... इंडिगो की फ्लाइट की छत से टपकने लगा पानी, तो यात्रियों ने मचाया जमकर हंगामा
विंटर शेड्यूल में और बंद होगी उड़ानें
ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक, विंटर शेड्यूल में काशी के अलावा कुछ अन्य शहरों की उड़ानें भी बंद होंगी। कंपनी कुछ शहरों के लिए उड़ानों के फेरे बढ़ाने जा रही है।। एजेंटों का कहना है कि इंडिगो इन दिनों विमानों की कमी से जूझ रही है। नए खरीदे गए विमान अभी तक नहीं आए हैं। जिसके चलते कंपनी अपने मौजूदा बेड़े का इस्तेमाल सिर्फ ज्यादा मुनाफे वाले रूटों पर करने की योजना बना रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें