/sootr/media/media_files/2024/11/12/gAEK6CuKRtZvVxOOlY0S.jpg)
INDORE : इंदौर के विजयनगर चौराहे पर मेदांता अस्पताल के बगल में स्थित मल्टी शगुन आर्किड में देर शाम आग लग गई। इससे मल्टी के अंदर कई लोग फंस गए। मौके पर तत्काल आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। सभी लोग सुरक्षित है।
यह हुई घटना
फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने शगुन टावर में आग लगने पर चौराहे के पास खड़ी सभी गाडियों को मौके पर पहुंचा दिया गया था। इससे आग पर काबू पा लिया गया। पांच मिनट के अंदर गाड़ियां पहुंच गई थी। इससे आग नहीं फैल पाई और कंट्रोल हो गया। लेकिन आग के कारण बिल्डिंग में आग से धुआं फैल गया था। तीन से चार लोग अंदर फंस गए थे। उन्हें भी दमकल कर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया है।
बड़ी घटना का आशंका से कलेक्टर पहुंचे
उधर बड़ी आग और घटना होने की खबर चलने की आशंका से कलेक्टर आशीष सिंह भी मौके पर पहुंच गए। वहीं ,एडीशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह,एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह और आईपीएस आदित्य पटोले मौके पर पहुंचे थे। इधर नगर निगम से क्रेन बुलवाई गई। जिसमें लोगो को बाहर निकालने की कोशिश की गई। हालांकित फायरकर्मियों ने तत्परता से सीढियो के रास्ते ही वहां फंसे लोगो को बाहर किया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक