INDORE. व्यापमं घोटाले के आरोपी डॉ. विनोद भंडारी ( Dr. Vinod Bhandari ) ईडी में अटैच अपनी 50 करोड़ की जमीन छुड़वाने के लिए हर जगह जा रहे हैं लेकिन वह खुद सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे हुए हैं। जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायत मिली थी, जिसमें जांच के बाद यह खुलासा हुआ है कि डॉ. भंडारी खुद बड़ा कब्जाधारी है। जांच रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने भंडारी सहित अन्य कब्जाधारियों को नोटिस (notice) जारी कर दिए हैं।
मंदिर की जमीन ही दबा ली
गांव भंवरसाला के सर्वे नंबर 13/1 में 2.680 हेक्टेयर जमीन है जो श्री बैजनाथ मंदिर के नाम होकर इसके व्यवस्थापक खुद कलेक्टर इंदौर है। देवस्थान के नाम की इस जमीन को ही डॉ. भंडारी ने दबा रखा है। इस जमीन में से चार हजार वर्गफीट पर अरविंदो अस्पताल का भवन का हिस्सा और पांच हजार वर्गफीट जमीन पर पार्किंग, रोड बनाई हुई है। इस तरह कुल नौ हजार वर्गफीट कीमत जमीन डॉ. भंडारी ने मंदिर की अपने कब्जे में की हुई है। इस जमीन की कीमत आज के बाजार भाव से पांच करोड़ से ज्यादा की है।
- गर्भकाल …
- मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
- कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
- आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
- इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
गुलशन यादव ने भी किया कब्जा बनाई दुकान, रेस्त्रां
वहीं प्रशासन की जांच आया कि गुलशन कोमल यादव पिता निंबुलाल यादव बाणगंगा मैन रोड निवासी ने भी यहां पर 25 हजार वर्गफीट से ज्यादा जमीन पर कब्जा किया है। कब्जा कर यहां पर सरकार फैमिली रेस्त्रां, शाही चाय रेस्त्रां, देवश्री किराना, पूजा श्री नाश्ता पाइंट, मानसी इलेक्ट्रानिक्स, जय भेरूनाथ स्वीट्स, फैशन हाउस, अमन सागर बनाया हुआ है। साथ ही 0.526 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही है।
इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर भी कब्जा
जांच में यह भी सामने आया कि सर्वे नंबर 13/2 जिसमें 0.130 हेक्टेयर जमीन है, और यह संभागीय प्रबंधक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम संभाग उज्जैन के नाम होकर इंदौर-उज्जैन फोरलेन मार्ग की है, उस पर भी कब्जे हैं। यहां कब्जा कर सांची दूध दुकान, फल व चाय की दुकान के साथ कई अन्य दुकान और रेस्त्रां बनाया गया है। यहां 25 कब्जाधारक है, जिन्हें हटाया जाना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक