इंदौर में जोमैटो ( ZOMATO ) के डिलीवरी ब्वॉय ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में डिलीवरी कर्मी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जोमैटो कंपनी की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने उनके मेहनताना को आधा कर दिया है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
भुगतान आधा, खर्च दोगुना
प्रदर्शन कर रहे डिलीवरी ब्वॉयज का कहना है कि पहले उन्हें 10 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाता था, जिसे घटाकर अब सिर्फ 5 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। ऐसे में महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच काम करना घाटे का सौदा बन गया है।
एक कर्मचारी ने बताया, "हम दिनभर में 10-12 घंटे काम करते हैं, लेकिन बदले में मुश्किल से 500 रुपए ही कमाते हैं। इसमें से करीब 200 रुपए वाहन मेंटेनेंस और पेट्रोल में चले जाते हैं। आखिर 300 रुपए में घर कैसे चलाएं?"
कंपनी कर रही आईडी टर्मिनेट
डिलीवरी ब्वॉयज ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने काम बंद कर विरोध जताया, तो कंपनी ने उनकी ID को टर्मिनेट करना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी की तरफ से साफ कहा गया है कि "अगर हड़ताल नहीं रोकी तो ID हमेशा के लिए ब्लॉक कर दी जाएगी।" इससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने बताया कि कई डिलीवरी पार्टनर तीन दिन से हड़ताल पर हैं लेकिन कंपनी की ओर से कोई समाधान सामने नहीं आया है।
तीन हजार डिलीवरी ब्वॉय पर संकट
इंदौर में करीब 3,000 जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय काम कर रहे हैं, जिनमें से अधिकांश का कहना है कि कंपनी की नई भुगतान नीति ने उनकी आर्थिक स्थिति को डांवाडोल कर दिया है। "पहले हम मेहनत करते थे और कम से कम पेट पालने लायक पैसा मिल जाता था, लेकिन अब वह भी छिन गया है।
प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
डिलीवरी कर्मियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इस मामले में मध्यस्थता की जाए और कंपनी को श्रमिकों की स्थिति समझाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे कंपनी के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ेंगे।
जोमैटो की ओर से चुप्पी
डिलीवरी ब्वॉयज का कहना है कि वे जब कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधियों से संपर्क करते हैं, तो उन्हें टाल दिया जाता है और उनकी ID दोबारा चालू भी नहीं की जाती। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल जोमैटो कंपनी की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आंदोलन के मूड में हैं डिलीवरी ब्वॉय
बढ़ती नाराजगी के बीच अब डिलीवरी ब्वॉय हड़ताल को और व्यापक करने की योजना बना रहे हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा को पूरी तरह ठप कर देंगे।
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें