मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने सितंबर में सहायक प्राध्यापक परीक्षा ( Assistant Professor Exam ) परिणाम जारी किया था। अब इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार ( Interview ) होने हैं। कुछ विषयों में आवेदन करने की अंतिम तारीख गुरुवार को खत्म हो चुकी है।
अंग्रेजी विषय के लिए आवेदन
8 अक्टूबर को जारी हुए अंग्रेजी विषय के रिजल्ट के अभ्यर्थी 29 अक्टूबर तक बगैर लेट फीस के आवेदन कर सकेंगे, हालांकि 19 सितंबर को जारी हुए संस्कृत व होम साइंस सब्जेक्ट के अभिलेख जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर को खत्म हो गई।
इन विषयों के लिए देनी होगी लेट फीस
अब इन दो विषयों के अभ्यर्थी 11 से 18 अक्टूबर तक 3 हजार रुपए तथा 21 से 25 अक्टूबर तक 25 हजार रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू दिसंबर-जनवरी में प्रस्तावित हैं।
इंटरव्यू की तारीखों का इंतजार
30 दिसंबर 2022 को अधिसूचना जारी होने के बाद पहले 8 विषयों की परीक्षा होते-होते डेढ़ साल लग गए। इसके बाद रिजल्ट आते-आते चार माह और बीत गए। अब इंटरव्यू की तारीखों का इंतजार है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इंटरव्यू की तारीख 15 दिन के भीतर ही जारी की जा सकती है।
इतिहास विषय को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में चल रही याचिका पर सुनवाई पर निर्णय आना बाकी है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण के इन विषयों के इंटरव्यू होते ही कुछ दिनों में चयन सूची जारी कर जॉइनिंग दे दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग अलग-अलग कॉलेजों में उन्हें जॉइनिंग देगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक