IPS school Bhopal : CBSE रिजल्ट में फिर अव्वल , 12th में इशिका ने 97.4% तो 10th में कनिष्का ने पाए 97.8% अंक

भोपाल के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का 10th , 12th का रिजल्ट 100% रहा है। हर बार की तरह बेहतर रिजल्ट आने से स्टूडेंट्स और उनके परिवार में भी खुशी है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
IPS school Bhopal CBSE results द सूत्र the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. राजधानी के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर CBSE रिजल्ट में बाजी मारी है। स्कूल का रिजल्ट 100% रहा है। 12th क्लास 25 फीसदी छात्र- छात्राओं को 90% से ज्यादा नंबर मिले हैं। स्कूल में 10th  क्लास का रिजल्ट में 100% रहा है। इसके साथ ही एक बार फिर CBSE रिजल्ट में IPS स्कूल टॉपर देने वाले स्कूलों में अव्वल बन गया है। हर बार की तरह बेहतर रिजल्ट आने से स्टूडेंट्स और उनके परिवार में भी ख़ुशी है।

12th क्लास के सभी बच्चे सफल रहे

IPS school Bhopal CBSE results द सूत्र the sootr

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोपाल का सबसे खास CBSE स्कूल है। इस साल सोमवार को घोषित CBSE बोर्ड के 12th क्लास के रिजल्ट में सभी बच्चे सफल रहे हैं। 100% रिजल्ट देने वाले IPS की छात्रा इशिका घाडगे 97.4% नंबर के साथ हायर सेकंडरी में सबसे अव्वल रही हैं, जबकि 12th के ही स्टूडेंट आदित्य सहाय 97.2% और विदुषी सोलंकी 96.8% के साथ टॉप-3 में शामिल रही हैं। इशिका का कहना है की वे इस सफलता से बहुत रोमांचित हैं और यही उनके जीवन में सबसे ख़ास पल है। वे आगे की पढ़ाई DU ( दिल्ली यूनिवर्सिटी ) से करना चाहती हैं और इंट्रेस एग्जाम की तैयारी में भी जुट गई हैं। वे पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई करने के साथ UPSC के लिए खुद को तैयार करेंगी। इशिका ने अपने सक्सेस के लिए माता- पिता और स्कूल टीचर्स को श्रेय देती हैं। क्लास के 25% स्टूडेंट 90% और 50 फ़ीसदी छात्र- छात्राओं ने 75% से अधिक नंबर हासिल किये हैं। 

10th क्लास का रिजल्ट भी 100% 

IPS school Bhopal CBSE results द सूत्र the sootr

IPS स्कूल के 10th क्लास का रिजल्ट भी 100% रहा है। क्लास की छात्रा कनिष्का बगवाड़ी  97.8% नंबर्स के साथ सबसे आगे रही हैं। वहीं छात्र आयुष शकर और निशा वर्मा 96.8% के साथ एक साथ दूसरे स्थान पाने में कामयाब रहे हैं। क्लास 10th के 20% छात्रों ने 90 % नंबर्स के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं क्लास के 56 फीसदी स्टूडेंट्स 75 % और 83 छात्र- छात्राएं 69% से अधिक नंबर पाने में सफल रही हैं। बच्चे अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की बेहतर एजुकेशन प्लानिंग, अच्छे माहौल और टीचर्स को दे रहे हैं। IPS के प्रिंसिपल ने बताया स्कूल के स्टूडेंट्स ने हर बार की तरह इस बार भी बेहतर रिजल्ट देकर स्कूल और अपने माता- पिता का नाम रोशन किया है।  IPS school Bhopal CBSE results | IPS school Bhopal

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोपाल IPS school Bhopal IPS school Bhopal CBSE results