IPS TRANSFERS : SP से पटरी नहीं बैठी तो हटाए गए ADG, पत्नी कलेक्टर हैं इसलिए पति को बनाया कमांडेंट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देर रात सूबे की प्रशासनिक सर्जरी कर दी। रात 2:00 बजे आइएएस ( IAS ) और आईपीएस ( IPS ) के तबादले किए गए। इनमें 21 IPS और 26 IAS को इधर से उधर किया गया है। लंबे समय से इस सूची की चर्चा थी।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
21 IPS TRANSFERS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPS Transfers : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देर रात सूबे की प्रशासनिक सर्जरी कर दी। रात 2:00 बजे आइएएस ( IAS ) और आईपीएस ( IPS )के तबादले किए गए। इनमें 21 IPS और 26 IAS को इधर से उधर किया गया है। लंबे समय से इस सूची की चर्चा थी, जो ठीक 15 अगस्त के पहले जारी कर दी गई। किसी का ट्रांसफर शिकायतों के चलते किया गया है तो किसी को राजनीतिक समीकरण के तहत फिट किया गया है। जानिए इन तबादलों के पीछे क्या समीकरण रहे… 

  • शहडोल कलेक्टर (Shahdol Collector) के साथ शहडोल के एडीजी डीसी सागर ( IPS DC Sagar) को भी हटाया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी अपने एसपी से पटरी नहीं बैठ रही थी। आईजी अनुराग शर्मा (IG Anurag Sharma) को फिर से में स्ट्रीम में लाया गया है, उन्हें शहडोल आईजी  (Shahdol IG) बनाया गया है। 
  • ग्वालियर डीआईजी कृष्णा बेनी (Gwalior DIG Krishna Beni) को भोपाल एसएएफ  (Bhopal SAF) का डीआईजी बनाया गया है। कृष्णा की आईजी के पर पर पदोन्नत होने वाली है। वे बहुत दिन से भोपाल आना चाह रही थीं। उनकी जगह डीआईजी एसएएफ भोपाल अमित सांघी ( IPS Amit Sanghi) को डीआईजी ग्वालियर बनाकर में स्ट्रीम में लाया गया है। 
  • अतुल सिंह ( IPS  Atul Singh) डीआईजी खरगोन को हटाकर एसएएफ डीआईजी जबलपुर (SAF DIG Jabalpur) बनाकर मेनस्ट्रीम से बाहर किया गया है। 
  • सिद्धार्थ बहुगुणा ( IPS Siddharth Bahuguna ) एक बार फिर मेन स्ट्रीम में लाए गए हैं। उन्हें खरगोन डीआईजी बनाया गया है। जबलपुर एसपी से हटाने के बाद उन्हें PHQ भेजा गया था।
  • शैलेंद्र सिंह चौहान ( IPS Shailendra Singh Chauhan) को मुरेना SP से हटाकर ग्वालियर में 13वीं बटालियन (Gwalior 13th Battalion) का कमाण्डेंट बनाया गया है। शैलेंद्र की पत्नी रुचिका चौहान (IPS  Ruchika Chauhan) ग्वालियर कलेक्टर हैं। इसलिए उन्हें वहीं पदस्थ किया गया है। शैलेंद्र, नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) विधानसभा स्पीकर के करीबी भी माने जाते हैं। 
  • रसना ठाकुर (IPS Rasna Thakur) कमांडेंट 10वीं बटालियन (10th Battalion) को मऊगंज का एसपी बनाकर मेनस्ट्रीम  में लाया गया है। 
  • नागेंद्र सिंह (IPS Nagendra Singh) एआइजी PHQ को भी मेनस्ट्रीम में लाया गया है। उन्हें बलाघाट जैसे बड़े जिले का एसपी बनाने के साथ ही हॉक फ़ोर्स बलाघाट ( Hawk Force Balaghat) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
  • अनुराग सुजानिया ( IPS Anurag Sujania ) को स्थानीय नेताओं की शिकायत पर हटाया गया है। 
  • समीर सौरभ ( IPS Sameer Saurabh ) पर मोहन सरकार ने भरोसा जताते हुए बलाघाट के बाद मुरेना एसपी की कमान सौंपी है। 

IPS की तबादला सूची देखिए

IPS TRANSFER 11 AUGUST 2024 -1

IPS TRANSFER 11 AUGUST 2024 -2

IAS की तबादला सूची देखिए

MP IPS TRANSFERS IPS transfer Madhya Pradesh IPS transfer आईपीएस तबादला सूची मध्य प्रदेश में आईपीएस के ट्रांसफर 21 आईपीएस के तबादले IAS IPS Transfer News 21 आईपीएस के ट्रांसफर mp ips transfer