फिल्म निर्माताओं करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म होम बाउंड की शूटिंग सीहोर में शुरू होने जा रही है। इसी के साथ इस फिल्म की शूटिंग के लिए आज यानी रविवार को अभिनेता ईशान खट्टर भी सीहोर आ रहे हैं। वहीं 10 अक्टूबर को जाह्नवी कपूर भी सीहोर पहुंचने वाली हैं।
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है सीहोर
सीहोर जिला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर क्षेत्र है और यहां हरियाली से भरपूर अनेक क्षेत्र ऐसे है, जो अपनी सुंदरता के कारण अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसी कारण फिल्म निर्माताओं करण जौहर ने अपनी फिल्म होम बाउंड की शूटिंग के लिए ये जगह चुनी है।
/sootr/media/media_files/KJi5VPiQtSt3X9N4aoLN.jpeg)
इन फिल्मों की भी हुई शूटिंग
जानकारी के मुताबिक, सीहोर जिले में अब तक नया दौर, जय गंगाजल, धाकड़, स्त्रीटू, टायलेट एक प्रेम कथा, वॉट ए किस्मत, केटू, ड्रायडे, छोरी, बेव सीरीज आश्रम, द रेलवे मेन, महारानी, पंचायत सहित अनेक फिल्मों की शूटिंग हुई थी।
इन फिल्मों में नजर आए हैं ईशान
- बादलों से परे (Beyond the Clouds): यह उनकी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी, जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी।
- धड़क: यह एक बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें उन्होंने जाह्नवी कपूर के साथ काम किया था।
- खाली पीली: यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी।
- पिप्पा: यह एक ऐतिहासिक युद्ध फिल्म है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
- फोन भूत: यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उन्होंने कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम किया था।
जाह्नवी कपूर की प्रमुख फिल्में
- धड़क (2018): यह उनकी पहली फिल्म थी और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी।
- रूही (2021): यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक डबल रोल निभाया था।
- गुड लक जेरी (2022): यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक मजबूत महिला का किरदार निभाया था।
- मिली (2022): यह एक थ्रिलर फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक लड़की का किरदार निभाया था जो एक फ्रीजर में फंस जाती है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें