नर्मदापुरम में IT की बड़ी कार्रवाई, मंगलम फूड्स और देवीलाल ज्वैलर्स पर IT का छापा

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में इनकम टैक्स विभाग (IT) ने मंगलम फूड्स और देवीलाल श्यामसुंदर सोनी ज्वैलर्स के शोरूम पर छापेमारी की है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
 IT का छापा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में इनकम टैक्स विभाग (IT) ने मंगलम फूड्स और देवीलाल श्यामसुंदर सोनी ज्वैलर्स के शोरूम पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई बुधवार दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई, जब इनकम टैक्स अधिकारी नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगी 6 गाड़ियों में पहुंचे और सीधे दोनों प्रतिष्ठानों के अंदर एंट्री ली।

मंगलम फूड्स के बाहर बैठे पुलिस जवान

पहले भी हो चुकी है ईडी की जांच

गौरतलब है कि अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल (मंगलम फूड्स) के कार्यालय और फैक्ट्री में चार महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी छापेमारी की थी। इसके बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने दोबारा कार्रवाई करते हुए मंगलम फूड्स और देवीलाल ज्वैलर्स के शोरूम की जांच शुरू की है।

आरजीपीवी स्कैम

इससे पहले, नर्मदापुरम जिले में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) घोटाले से जुड़े मामले में भी कार्रवाई हो चुकी है। 2 सितंबर को पिपरिया और सोहागपुर में ईडी की टीम ने 4 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था। इस दौरान, रोहित अग्रवाल के कार्यालय, फैक्ट्री, सिंह ट्रेडर्स बिल्डिंग मटेरियल समेत चार स्थानों पर जांच हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, आरजीपीवी में करोड़ों रुपये के घोटाले में सोहागपुर के दलित संघ, व्यापारी और बैंक कर्मियों के नाम जुड़े थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Narmadapuram News मध्य प्रदेश नर्मदापुरम IT RAID मध्य प्रदेश समाचार it raid in mp