इंदौर IT छापे में सीए शुभम लड्डा और टैक्स कंसल्टेंट के यहां टीम, राजनीति चंदे से जुड़ा मामला
इंदौर में सीए शुभम लड्डा और टैक्स कंसल्टेंट पर IT ने छापा मारा है। यह रेड, राजनीतिक चंदे से टैक्स रिफंड दिलाने का आरोप लगा है। देवास में भी बोगस बिलिंग के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है।
आयकर विभाग मप्र की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा इंदौर में की गई छापेमारी के तार राजनीतिक चंदे से जुड़ गए हैं। इस मामले में इंदौर के सीए शुभम लड्डा का नाम आया है, जिनका दफ्तर नवलखा बस स्टैंड के पास पुखराज अपार्टमेंट में है। इसके साथ ही एक अन्य टैक्स कंसल्टेंट के यहां टीम के पहुंचने की खबर है, हालांकि अभी उसका नाम सामने नहीं आया है।
राजनीतिक चंदा दिखाकर IT छूट
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला राजनीतिक चंदे से जुड़ा है। कुछ करदाताओं के रिटर्न में यह बात सामने आई थी कि वे राजनीतिक चंदा देना दिखा रहे हैं और उसके एवज में टैक्स छूट और रिफंड ले रहे हैं। करदाताओं से पूछताछ में सीए और कंसल्टेंट के नाम सामने आए। साथ ही, आईपी एड्रेस से भी यह स्पष्ट हुआ कि इन्हीं के द्वारा इन करदाताओं के रिटर्न दाखिल किए गए।
करदाता और सीए की मिलीभगत
आयकर जांच में सामने आया है कि करदाता और सीए-कंसल्टेंट मिलकर यह टैक्स चोरी कर रहे हैं। कुछ सीए और कंसल्टेंट द्वारा टैक्स बचाने के लिए इस तरह चंदा दिखाने की बात कही जा रही है। इसी के फेर में रिटर्न में यह खेल किया गया। आयकर विभाग के रडार पर और भी कई लोग बताए जा रहे हैं। फिलहाल जांच जारी है।
इंदौर के साथ देवास में भी कार्रवाई की खबर
वहीं यह भी खबर है कि इंदौर के साथ-साथ देवास में भी IT की कार्रवाई हुई है। इसमें कुछ ज्वेलर्स पर भी कार्रवाई की बात चल रही है, लेकिन अभी तक इसे लेकर विभाग से कोई औपचारिक जानकारी नहीं आई है। मामला बोगस बिलिंग से भी जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि अभी इस संबंध में पुष्ट खबर नहीं है।
ऐसे समझें पूरी खबर
इंदौर में सीए शुभम लड्डा और एक टैक्स कंसल्टेंट पर IT छापा।
राजनीतिक चंदे के नाम पर फर्जी टैक्स छूट दिलाई गई।
रिटर्न भरने में सीए और करदाता की मिलीभगत पाई गई।
देवास में भी इनकम टैक्स की कार्रवाई, ज्वेलर्स पर शक।
पहले भी कई सीए टैक्स चोरी मामलों में फंस चुके हैं।
लगातार सीए आ रहे हैं घेरे में
यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीए घेरे में आए हों। हाल ही में करीब 17 करोड़ की GST चोरी के एक मामले में विष्णु गोयल और उनके बेटे रवि गोयल के साथ-साथ सीए भी उलझे थे, और इन्हें भी विभाग ने GST चोरी में सह-आरोपी मानकर समन भेजा था।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें