CBI की बड़ी कार्रवाई, अपने ही DSP को साढ़े 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

दिल्ली मुख्यालय से जबलपुर पहुंची सीबीआई की टीम ने अपने ही डीएसपी को साढ़े चार लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद ही सीबीआई ने एनसीएल के दो अफसरों और ठेकेदार के घर पर छापामार कार्रवाई की।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Jabalpur CBI DSP arrested for taking bribe
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. दिल्ली से जबलपुर पहुंची सीबीआई की टीम ने अपने ही डीएसपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली मुख्यालय से आई टीम ने एनसीएल सिंगरौली में सामान सप्लाई और भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे सीबीआई कैडर के डीएसपी जाय जोसेफ दामले को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

साढ़े चार लाख की रिश्वत लेते DSP गिरफ्तार

सीबीआई मुख्यालय की टीम ने डीएसपी को विजय नगर के SBI चौक से साढ़े 4 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद सीबीआई ने एनसीएल के दो अधिकारी और ठेकेदार के आवास और कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की। सीबीआई मुख्यालय के निर्देश पर 16 घंटे चली छापामार कार्रवाई में साढ़े 4 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है।

डीएसपी को सौंपी गई थी भ्रष्टाचार मामले की जांच

दरअसल, नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में पूर्व सीएमडी भोला सिंह के कार्यकाल के दौरान मशीनों के कलपुर्जों की सप्लाई की गई थी। सप्लाई मामले में भारी अनियमितता की शिकायत के बाद मामले में जांच सीबीआई जबलपुर डीएसपी जाय जोसेफ दामले को सौंपी गई थी। अब मामले में दिल्ली मुख्यालय से आई सीबीआई ने टीम ने अपने विभाग के अधिकारी को साढ़े 4 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एनसीएल अधिकारी के घर छापा

डीएसपी की गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई ने एनसीएल सीएमडी के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर शनिवार की रात करीब 1 बजे दबिश दी। साथ ही टीम के कुछ अधिकारी एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह के आवास पर रात में पहुंचे, पूछताछ और कागजात की जांच के बाद हिरासत में लिया गया। 

ठेकेदार के घर भी रेड

सीबीआई ने विंध्यनगर स्थित ठेकेदार रवि सिंह के घर पर भी छापा मारा। इसके बाद सीबीआई की जांच 16 घंटे तक चलते रही। बताया जा रहा है कि सीबीआई को कार्रवाई के दौरान प्रबंध सचिव के आवास से साढ़े 3 करोड़ कैश और मुख्य सुरक्षा अधिकारी और ठेकेदार के घर से 50 लाख रुपए बरामद किए गए है। सूत्रों की मानें तो भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच एजेंसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर न्यूज जबलपुर में सीबीआई की कार्रवाई सीबीआई का डीएसपी रिश्वत लेते गिरफ्तार CBI DSP arrested NCL सिंगरौली भ्रष्टाचार मामला NCL अफसरों के घर छापा