JABALPUR. दिल्ली से जबलपुर पहुंची सीबीआई की टीम ने अपने ही डीएसपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली मुख्यालय से आई टीम ने एनसीएल सिंगरौली में सामान सप्लाई और भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे सीबीआई कैडर के डीएसपी जाय जोसेफ दामले को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
साढ़े चार लाख की रिश्वत लेते DSP गिरफ्तार
सीबीआई मुख्यालय की टीम ने डीएसपी को विजय नगर के SBI चौक से साढ़े 4 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद सीबीआई ने एनसीएल के दो अधिकारी और ठेकेदार के आवास और कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की। सीबीआई मुख्यालय के निर्देश पर 16 घंटे चली छापामार कार्रवाई में साढ़े 4 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है।
डीएसपी को सौंपी गई थी भ्रष्टाचार मामले की जांच
दरअसल, नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में पूर्व सीएमडी भोला सिंह के कार्यकाल के दौरान मशीनों के कलपुर्जों की सप्लाई की गई थी। सप्लाई मामले में भारी अनियमितता की शिकायत के बाद मामले में जांच सीबीआई जबलपुर डीएसपी जाय जोसेफ दामले को सौंपी गई थी। अब मामले में दिल्ली मुख्यालय से आई सीबीआई ने टीम ने अपने विभाग के अधिकारी को साढ़े 4 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एनसीएल अधिकारी के घर छापा
डीएसपी की गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई ने एनसीएल सीएमडी के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर शनिवार की रात करीब 1 बजे दबिश दी। साथ ही टीम के कुछ अधिकारी एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह के आवास पर रात में पहुंचे, पूछताछ और कागजात की जांच के बाद हिरासत में लिया गया।
ठेकेदार के घर भी रेड
सीबीआई ने विंध्यनगर स्थित ठेकेदार रवि सिंह के घर पर भी छापा मारा। इसके बाद सीबीआई की जांच 16 घंटे तक चलते रही। बताया जा रहा है कि सीबीआई को कार्रवाई के दौरान प्रबंध सचिव के आवास से साढ़े 3 करोड़ कैश और मुख्य सुरक्षा अधिकारी और ठेकेदार के घर से 50 लाख रुपए बरामद किए गए है। सूत्रों की मानें तो भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच एजेंसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक