प्रयागराज से जुड़ेगा जबलपुर शहर तो बढ़ेगा पर्यटन, सफर होगा आसान

मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की मोहन यादव की सरकार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और जबलपुर के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Prayagraj tourism
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने तैयारी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यूपी के प्रयागराज से रीवा होते हुए जबलपुर तक कॉरिडोर बनेगा। कॉरिडोर बनते ही प्रयागराज से नर्मदा स्नान करने वाले पर्यटकों को जबलपुर आसानी से आ सकेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश को यूपी के ( गोल्डन ट्रायंगल ) से भी जोड़ने की योजना है। सरकार Tourism Corridor बनाकर दो पवित्र नदियों गंगा और नर्मदा को जोड़ने जा रही है।

रास्ते में मिलेंगे कई टूरिस्ट स्पॉट

प्रयागराज से जबलपुर आते समय सैलानी एमपी के कई पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकेंगे। रास्ते में रीवा के केवटी वाटरफॉल, व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर, मैहर में प्रसिद्ध माता मंदिर, धुआंधार जलप्रपात, भेड़ाघाट पड़ेगा। इसके अलावा बांधवगढ़, पन्ना, कान्हा किसली नेशनल पार्क और अमरकंटक की खूबसूरती देख सकेंगे।

बनेगा गंगा-नर्मदा टूरिज्म कॉरिडोर

एमपी Tourism विभाग बहुत जल्द Ganga-Narmada Tourism Corridor बनाने के लिए एमपी और यूपी के निवेशकों को इनवाइट करेगा। इससे अच्छे होटल, रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट आदि बनाए जाएंगे। साथ ही धार्मिक महत्व बताते हुए अच्छी ब्रांडिंग की जाएगी। Tour Operators के माध्यम से पैकेज भी शुरू कराए जाएंगे। Prayagraj और Jabalpur के बीच सड़क मार्ग से दूरी 366 किमी है। फिलहाल दोनों शहर National Highway No. 30 से जुड़े हैं। इसलिए पर्यटन कॉरिडोर बनाकर सरकार पर्यटकों को एक जगह से दूसरी जगह डायवर्ट करने का प्रयास कर रही है।

क्या है गोल्डन ट्रायंगल

यूपी के प्रयागराज, अयोध्या और बनारस को पर्यटन के गोल्डन ट्रायंगल के नाम से जाना जाता है। अब इस Triangle से भी मध्य प्रदेश को जोड़ा जाएगा। राम पथ गमन मार्ग से चित्रकूट को अयोध्या से जोड़ा जाएगा। साथ ही बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आने वाले धार्मिक पर्यटक एमपी में भी ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें। इसकी ब्रांडिंग के साथ सुविधाएं जुटाई जाएंगी।

कैब, बस और ट्रैवलर की सुविधा भी होगी

इतना ही नहीं सरकार सुगम आवागमन के लिए कैब, बस और ट्रैवलर आदि की व्यवस्था करेगी। इससे प्रयागराज आने वाले पर्यटकों को रीवा, अमरकंटक और जबलपुर आदि स्थानों के लिए डायवर्ट किया जाएगा। जबलपुर आने वाले पर्यटकों को प्रयागराज के लिए डायवर्ट किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP Tourism Industry नर्मदा नदी प्रयागराज जबलपुर न्यूज गंगा नदी सीएम मोहन यादव MP Tourism Board mp tourism