जबलपुर से कांग्रेस के इकलौते विधायक लखन घनघोरिया अपनी विधानसभा में बन रहे फ्लाईओवर का प्लान बदले जाने के विरोध में हजारों कांग्रेसियों के साथ सड़क पर उतरे। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया (Congress MLA Lakhan Ghanghoria) ने विधानसभा क्षेत्र के साथ पक्षपात करने और उसके विकास को नजरअंदाज करने के विरोध में संकल्प पदयात्रा निकाली। उन्होंने वर्तमान सरकार पर बहु प्रतीक्षित फ्लाइओवर (flyover) के प्लान को बदलने के भी आरोप लगाए हैं।
सरकार पर लगाए पक्षपात के आरोप
जबलपुर में पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने सरकार पर क्षेत्र के विकास को नजरअंदाज करने और पक्षपात किए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा में फ्लाइओवर की मांग को पूरा नहीं करने और उसका रूट परिवर्तित करने का विरोध किया है। इसके पहले भी कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बिना किसी कानूनी उलझन के फ्लाइओवर के निर्माण के लिए संकल्प पदयात्रा के आयोजन की बात कही थी।
दो बार तैयार किया जा चुका है एस्टीमेट
विधायक लखन घनघोरिया ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से लेकर शहीद अब्दुल हमीद चौक तक फ्लाइ ओवर 2019 में प्रस्तावित हो चुका था। जिसमें लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के द्वारा इसका सर्वेक्षण कर 2020 में इसकी निर्माण लागत 186 करोड़ एवं 2022 में 269 करोड़ रुपए बताई गई थी। साथ ही इसका मैप भी तैयार किया जा चुका था। दो बार तैयार किए जा चुके लागत एस्टीमेट और मैप के बावजूद भी इसका निर्माण नहीं हो पाया है उन्होंने बताया कि सरकार बदलने के बाद इसके निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
हाईकोर्ट के सामने से गुजरेगा फ्लाइओवर
विधायक घनघोरिया ने यह भी बताया है कि तैयार मैप पर निर्माण नहीं किया जा रहा है बल्कि राजनीतिक चतुराई और कुटिलता के चलते इसका मार्ग बदल कर हाईकोर्ट से लेकर अधारताल तक इस फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें हाईकोर्ट की गोपनीयता और उसकी ऐतिहासिक इमारत की भव्यता पर भी इसका असर पड़ेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि इस निर्माण के लिए कोर्ट की अनुमति नहीं मिलेगी और सरकार के द्वारा इसी बहाने फ्लाइओवर के निर्माण को टालने की भी आशंका है। आपको बता दें कि यह फ्लाईओवर यदि अंबेडकर चौक से शुरू होता है तो बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के आगे से यह शुरू होगा। वहीं अगर इसे आधा किलोमीटर पहले से भी शुरू किया जाता है तो यह फ्लाईओवर हाईकोर्ट की बिल्डिंग के सामने से होते हुए गुजरेगा।
बदलाव को बताया सरकार की साजिश
अपनी संकल्प पदयात्रा के दौरान विधायक घनघोरिया ने बताया कि परिवर्तित फ्लाइओवर के निर्माण में राजनीतिक साजिश नजर आ रही है, क्योंकि इसके बनने से हाईकोर्ट की गोपनीयता, सुरक्षा और उसकी ऐतिहासिक इमारत पर असर पड़ेगा। जिसके चलते इनके द्वारा किसी व्यक्ति से कोर्ट में आवेदन करवाकर पीछे के दरवाजे से उसमें स्टे लेकर इस निर्माण को लंबे समय तक टालने की मंशा लग रही है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किए जाने की साजिश की भी बात कही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक