EOW की जांच में उपायुक्त सरवटे की 7.5 करोड़ की संपत्ति उजागर; रिसॉर्ट, होटल, फ्लैट और लाखों की नकदी बरामद

EOW की कार्रवाई में जबलपुर के डिप्टी कमिश्नर जगदीश प्रसाद सरवटे की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापों में रिसॉर्ट, होटल, फ्लैट और लाखों की नकदी बरामद हुई। अब तक 7.5 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का दस्तावेजी प्रमाण मिला है।

author-image
The Sootr
New Update
jabalpur-eow-action-deputy-commissioner-jagdish-prasad-sarvate-corruption

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL/JABALPUR. राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ चल रही छापामार कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

सरवटे की कमाई उनके ज्ञात स्रोतों से कहीं ज्यादा पाई गई है, जिसे कानून की भाषा में आय से ज्यादा संपत्ति कहा जाता है। EOW की टीम ने मंडला, भोपाल और जबलपुर में लगातार छापे मारकर करीब 7 करोड़ 54 लाख रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति का दस्तावेजी प्रमाण जुटा लिया है।

मंडला में रिसॉर्ट और शराब की सरकारी दुकान

जांच में सामने आया है कि सरवटे ने मंडला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कान्हा नेशनल पार्क के मोचा इलाके में एक शानदार रिसॉर्ट बनवाया है। 10 कमरों वाला यह रिसॉर्ट किसी थ्री स्टार होटल से कम नहीं है और इसकी कीमत 18.25 लाख रुपए आंकी गई है।

इसके साथ ही रिसॉर्ट परिसर में एक और भवन पाया गया जिसमें एक सरकारी शराब दुकान संचालित हो रही है। इस भवन की अनुमानित कीमत 24 लाख रुपए है। इसके अलावा मंडला के बबेहा नाला क्षेत्र में स्थित 'जायका रेस्टोरेंट और ढाबा' में भी तलाशी ली गई, जहां 4.46 लाख रुपए की संपत्ति जब्त हुई।

3 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर... 

👉 अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा: EOW ने जबलपुर, भोपाल और मंडला में डिप्टी कमिश्नर सरवटे के खिलाफ छापेमारी कर 7.5 करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया, जिसमें रिसॉर्ट, शराब की दुकान और महंगी शराब शामिल थी।

👉 बीमा निवेश और अन्य संपत्तियां: सरवटे के बीमा कंपनियों में 28.76 लाख रुपए का निवेश और अन्य संपत्तियां भी जांच में उजागर हुईं। यह कार्यवाही भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक सख्त कदम है।

👉 शराब और अन्य संपत्तियां बरामद: भोपाल में सरवटे के फ्लैट से महंगी शराब की बोतलें और अन्य संपत्तियां बरामद की गईं, साथ ही जबलपुर में भी शराब जप्त की गई थी।

भोपाल में फ्लैट से भी मिली महंगी शराब की बोतलें

EOW की टीम ने भोपाल के कोरलवुड अपार्टमेंट, होशंगाबाद रोड स्थित सरवटे के फ्लैट नं. C3-404 में भी तलाशी ली। वहां से 2.90 लाख रुपए की संपत्ति, साथ ही 51 हजार रुपए की महंगी विदेशी शराब की 37 बोतलें बरामद की गईं।

शराब को लेकर भोपाल के मिसरोद थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत एफआईआर क्रमांक 335/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इसके पहले जबलपुर स्थित आवास में छापे में भी बड़ी मात्रा में महंगी शराब जप्त की गई थी।

बीमा कंपनियों में निवेश और अन्य संपत्तियां भी उजागर

जांच में यह भी पता चला है कि सरवटे ने बीमा कंपनियों में 28.76 लाख रुपए का निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर, 22 जुलाई 2025 तक की कार्रवाई में 6.75 करोड़ रुपए और 28 जुलाई तक यह आंकड़ा बढ़कर 7.54 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

सरवटे के खिलाफ इस छापामार कार्रवाई ने यह एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि सिस्टम में छिपे भ्रष्ट अफसर कितनी चतुराई से जनता की गाढ़ी कमाई को अपनी तिजोरियों में भरते हैं। जबलपुर EOW की कार्रवाई | जबलपुर में महंगी शराब 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश जबलपुर EOW की कार्रवाई Jabalpur EOW जबलपुर में महंगी शराब डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे