जीजा की प्रताड़ना से तंग आकर साले ने की थी हथौड़े से हत्या

जबलपुर पुलिस अंधे हत्याकांड के मामले में खुलासा किया है। इस मामले में हथौड़े से वार हत्या करने के मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का साला था।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
Jabalpur brother in law
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर के थाना संजीवनी नगर अंतर्गत चंदन कॉलोनी, गंगानगर में हुई अंधी हत्या के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी साले ने अपनी पत्नी के सहयोग से हथौड़े से हमला कर अपने जीजा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी साला और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और आरोपी के खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए हैं।

अंधी हत्या का था मामला

1 दिसंबर 2024 की सुबह चंदन कॉलोनी तिराहे के पास एक व्यक्ति के शव की सूचना पर पहुंची पुलिस को संतोष सेन नामक व्यक्ति ने बताया कि मृतक उनके पिता, 55 वर्षीय केसरी सेन थे। संतोष ने बताया कि उनका परिवार चंदन कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। केसरी सेन मजदूरी करते थे और घटना की रात घर नहीं लौटे थे। सुबह मोहल्ले वालों ने बताया कि उनके पिता का शव चंदन कॉलोनी तिराहे पर पड़ा है। संतोष ने मौके पर जाकर देखा कि उनके पिता का शव खून से लथपथ था। मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थीं, और चेहरे व हाथ की उंगलियां जख्मी थीं। शव के पास कंक्रीट के दो टुकड़े पड़े मिले।


घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर के एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। एफएसएल अधिकारी डॉ. नीता जैन और टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया था। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

सीसीटीवी फुटेज ने खोली हत्या की गुत्थी

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें यह देखा गया कि घटना की रात मृतक केसरी सेन रात 10 बजे अपने साले रवि सेन के घर गए थे। वे वहां करीब दो घंटे रुके। रात 12 बजे केसरी और रवि साथ में घर से बाहर निकले, लेकिन थोड़ी देर बाद रवि अकेला घर लौटा।फुटेज में रवि को अपने घर से हथौड़ा लेकर जाते हुए और फिर तुरंत लौटकर कपड़े और जूते बदलते हुए देखा गया। साथ ही, उसकी पत्नी गायत्री सेन को भी घटना स्थल के पास देखा गया। इन संदिग्ध गतिविधियों ने पुलिस का ध्यान आरोपियों पर केंद्रित किया।

आरोपियों ने खुद ही सुनाई हत्या की दास्तान

पुलिस ने रवि सेन और उसकी पत्नी गायत्री सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब साक्ष्यों का सामना कराया गया, तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। रवि ने बताया कि उसका जीजा केसरी सेन पिछले 10-12 वर्षों से शराब पीकर घर आता था और परिवार को गाली-गलौज कर प्रताड़ित करता था। घटना की रात भी केसरी सेन ने शराब के नशे में गाली-गलौज की और घर छोड़ने से मना कर दिया। आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर रवि ने हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद रवि और गायत्री ने घर लौटकर कपड़े और जूते बदले और हथौड़े को छिपा दिया।आरोपी रवि की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया हथौड़ा, खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए। घटना को छुपाने में सहयोग करने के आरोप में आरोपी की पत्नी गायत्री सेन को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धारा 238, 249, 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश साले ने की जीजा की हत्या एमपी हिंदी न्यूज जबलपुर न्यूज हथौड़े से हत्या