जुआरियों के खिलाफ SP के आदेश पर कांग्रेस का ट्वीट- सरकार का दिवाली ऑफर

जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के वायरल पत्र पर सियासत शुरू हो गई है। एमपी कांग्रेस ने पत्र के जरिए सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि यह जबलपुर के जुआरियों को राज्य सरकार का दिवाली ऑफर है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
SP Sampat Upadhyay
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय की वायरल चिट्ठी पर सियासत शुरू हो गई है। एमपी कांग्रेस ने चिट्ठी के जरिए सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि जबलपुर के जुआरियों को राज्य सरकार का दिवाली ऑफर। कांग्रेस ने इसे एमपी को बेरोजगार, नशेड़ी और अब जुआरियों का प्रदेश बनाने वाली शर्मनाक हरकत बताया है।

एमपी कांग्रेस ने किया विरोध

एमपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जबलपुर के जुआरियों को मोहन सरकार का दिवाली ऑफर है। कार्रवाई करने की बजाय उन्हें भागने दिया जा रहा है! पुलिस अधीक्षक ने पत्र जारी कर आदेश दिया है! पुलिस को बिल्डिंग की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर कार्रवाई करते हुए जुआरियों को भागने देना चाहिए!

छापेमारी को लेकर अजीबोगरीब आदेश

दिवाली से ग्यारस तक जुआ के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी को लेकर एक अजीबोगरीब आदेश जारी हुआ था। जिसमें नदी, कुएं, तालाब और ऊंची इमारतों में चल रहे जुआ के अड्डों पर कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया गया था। इस पत्र के वायरल होते ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद संशोधित आदेश जारी किया गया। पुराना आदेश 29 अक्टूबर को और नया आदेश 30 अक्टूबर को जारी किया गया था। संशोधित आदेश में कार्रवाई के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। वहीं नए और पुराने आदेशों को लेकर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बता दें कि धनतेरस से ग्यारस तक बड़े-बड़े जुआ के अड्डे जोरों पर सजते हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले जुआ के अड्डों पर लाखों रुपए का दांव लगाया जाता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय एमपी कांग्रेस एमपी बीजेपी जुआ जबलपुर पुलिस एमपी हिंदी न्यूज