BHOPAL. मध्य प्रदेश में इंदौर से जबलपुर के बीच नई रेललाइन का काम जल्द शुरू होने वाला है। मोदी सरकार ने पहले चरण के कार्य के लिए 1100 करोड़ की राशि जारी दी हैं। होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह ने बताया कि जबलपुर-गाडरवारा-बुधनी-इंदौर नई रेल लाइन के लिए सरकार ने राशि जारी कर दी है। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इस परियोजना से दोनों शहरों की दूरी 150 किलोमीटर कम हो जाएगी।
जल्द शुरू होगा नई रेल लाइन का काम
तेंदूखेड़ा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान सांसद दर्शन सिंह ने बताया कि इंदौर-जबलपुर नई रेल लाइन का काम जल्द शुरू होगा। नई रेलवे लाइन के पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए 1100 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
टाइम और रुपए की होगी बचत
बता दें कि जबलपुर से गाडरवारा बुधनी से इंदौर तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। 342 किमी लंबी यह रेल परियोजना 9000 करोड़ की है। नई रेल लाइन बनने से जबलपुर और इंदौर के बीच 150 किमी की दूरी कम हो जाएगी। इससे यात्रियों के टाइम और रुपए दोनों की बचत होगी। दोनों शहरों का सफर करने में 5 से 6 घंटे का समय ही लगेगा। अभी यात्रियों को जबलपुर से इटारसी- भोपाल- मक्सी या उज्जैन होकर इंदौर जाना पड़ता है, लेकिन नई रेल लाइन बन जाने के बाद वह गाडरवारा बुधनी होकर सीधे इंदौर जा सकेंगे।
किसानों से भूमि अधिग्रहण जारी
वर्तमान में जबलपुर से गाडरवारा डबल रेल लाइन है, लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से इंदौर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का फैसला लिया है। नई लाइन गाडरवारा और बुधनी होते हुए इंदौर जाएगी। इसकी ट्रैक दूरी 342 किलोमीटर है। रेल लाइन के लिए सर्वे भी पूरा हो गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए किसानों से जमीन का अधिग्रहण जारी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक