/sootr/media/media_files/DHSeraeAICYyppYq6UTf.jpg)
जबलपुर में एक सरफिरे आशिक ने 17 वर्षीय युवती की हत्या कर दी। ये हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कई कि युवती कार में किसी और के साथ उसे दिखाई दी थी। कार का दरवाजा खोलते ही सिरफिरे ने युवती की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।
सोमवार ( 1 जून ) शाम नए मोहल्ला ओमती निवासी 17 साल की तमन्ना अपने किसी दोस्त के साथ कार में बैठी थी। कार घंटाघर के पास मुख्य सड़क के किनारे खड़ी थी। इस कार पर गुफरान नाम का युवक लगातार नजर रख रहा था क्योंकि तमन्ना उसकी दोस्त थी और किसी और के साथ देखकर गुलफाम गुस्से में था। जैसे ही तमन्ना कार का दरवाज़ा खोलकर बाहर आने वाली थी, तभी गुफरान ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन तत्काल तमन्ना को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे शासकीय विक्टोरिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन तमन्ना का निधन हो गया। वहीं पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए देर रात हत्या के आरोपी गुफरान को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रपोजल ठुकराने से नाराज था गुफरान
सूत्रों के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में 21 वर्षीय आरोपी गुफरान ने बताया कि वह मृतका के साथ स्कूल में पढ़ता था और उसके मोहल्ले में ही रहता था। इस बीच उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
कुछ दिनों पहले ही गुफरान ने तमन्ना को अपना प्रेम प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। उसके बाद गुफरान ने तमन्ना को किसी अन्य युवक के साथ घूमता फिरता देखने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने तमन्ना को समझाया था कि वह उसे बहुत प्यार करता है, लेकिन तमन्ना ने उसे मना करते हुए उससे बात करना भी बंद कर दिया था।
परिजनों ने बताया दवा लेने गई थी तमन्ना
तमन्ना के दादा ने बताया कि वह अपने किसी परिवार के ही रिश्तेदार के साथ दवा लेने मार्केट गई थी। जब वह वापस लौट रही थी उसी समय मच्छर हाई के रहने वाले गुफरान ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।