जबलपुर के माढ़ौताल स्थित श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में सुरक्षा संबंधी चूक के आरोप लगाते हुए कॉलेज को ही इस कृत्य का जिम्मेदार ठहराते हुए कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया।
छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला
जबलपुर में बीते दिनों एक बीटेक की छात्रा का प्रेमी ने रेप करने के बाद कई दिनों तक उसका शारीरिक शोषण किया और उन दोनों के बीच बातचीत बंद होने पर हो प्रेमी के दोस्त के द्वारा दोनों की सुलह कराने की बहाने पीड़ित छात्रा के साथ विश्वासघात कर उसकी आबरू लूट ली ।इसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा ।पीड़िता ने इस मामले की शिकायत माढ़ौताल थाने में की ।जिसमें पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
कॉलेज के के अंदर दुष्कर्म होने की कही बात
प्रदर्शन करने आए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के थर्ड फ्लोर पर ही छात्र के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है और कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गेट पर तो बाउंसर खड़े रहते है लेकिन कॉलेज के अंदर की गतिविधियों पर नजर नहीं रखी जाती।
कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए प्रश्न चिन्ह
ABVP के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी सुरक्षा संबंधी कमी है। बाहर के अभिभावक अपने बच्चों को कॉलेज की जिम्मेदारी पर ही भेजते हैं ऐसे में यह घटनाएं कहीं ना कहीं अभिभावकों की चिंताएं बढ़ा रही है।
कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर से कॉलेज प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरतने में और सुरक्षा व्यवस्था चूक की वजह से घटित इस घटना में कॉलेज प्रबंधन के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने कि आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि
माढ़ौताल थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद दोनों आरोपी छात्रा के प्रेमी नूर मोहम्मद और उसके दोस्त सत्यम अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया गया था।मामले में उन्होंने बताया कि 13 और 14 अप्रैल को कॉलेज की ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर छात्रा के प्रेमी के द्वारा दुष्कर्म किया गया था। साथ ही उसके दोस्त के द्वारा 8 अक्टूबर को पीड़िता का शारीरिक शोषण किया गया है। इस मामले में 25 अक्टूबर को पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक