वेंकटेश कोरी, JABALPUR. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक के बाद एक कई बड़े कांग्रेस नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, इसी बीच जबलपुर के कांग्रेस से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू (Jagat Bahadur Annu) ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया। जबलपुर के कांग्रेस के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जिस तेजी के साथ हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है उससे हर कोई हैरान है। सुगबुगाहट भले ही कई दिनों से चल रही थी लेकिन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू इतने गुपचुप तरीके से बीजेपी की सदस्यता लेंगे इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी क्योंकि इसके पहले जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस से प्रत्याशी और कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री जैसे अहम पद पर रहे तरुण भनोट (Tarun Bhanot) के बीजेपी में जाने की अटकलें काफी तेजी से लगाई जा रही थी लेकिन अचानक सियासी समीकरण बदले और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भोपाल पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ले ली।
कांग्रेस की जगह अब बनेंगे बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार!
जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के अचानक बीजेपी में चले जाने से अब उन अटकलों पर भी विराम लग गया जिसमें उन्हें लोकसभा के सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था। शहर के सियासी हलकों में इस बात की भी चर्चाएं तेजी से हो रही है कि जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद में ही कांग्रेस को अलविदा कह कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।
पहले जाकर टिकट पक्की करने की जुगत
जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जिस तेजी के साथ गुपचुप तरीके से बीजेपी का दामन थामा है उससे इस बात की ही अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस के अन्य नेताओं के पहले उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी में अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश की है और यही नंबर आने वाले लोकसभा के चुनाव में भी काम आएंगे। कहा जा रहा है कि जबलपुर के महापौर ने अन्य नेताओं के पहले बीजेपी की सदस्यता लेकर अपनी लोकसभा की टिकट पक्की करवाने की कोशिश की है।
विधानसभा के नतीजों के बाद से ही तरुण ने बनाई दूरी
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे तरुण भनोत ने न केवल राजनीतिक कार्यक्रमों बल्कि सार्वजनिक कार्यक्रमों से भी दूरियां बना ली थी, इस बीच यह चर्चा भी शहर में जोर पकड़ रही थी कि लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस तरुण को लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है लेकिन कुछ लोग यह भी कयास लगा रहे थे कि लोकसभा चुनाव के पहले तरुण भनोत बीजेपी में जा सकते हैं लिहाजा उनके बीजेपी में जाने के पहले ही जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कांग्रेस को झटका दे दिया। जबलपुर में कांग्रेस की राजनीति के लिहाज से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू दोनों ही बड़े चेहरे हैं और दोनों की ही समर्थकों की संख्या काफी ज्यादा है ऐसे में महापौर के बीजेपी में जाने से हो सकता है कि आने वाले दिनों में कुछ अन्य नेता भी कांग्रेस को अलविदा कहें।