जबलपुर शहर में दबदबा बनाने के लिए बदमाशों की तरफ से नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वारदात का वीडियो अपलोड करने से लेकर व्हाट्सएप पर पुलिस को अपराध करने के बाद चैलेंज देने का मामला सामने आया है। जबलपुर पुलिस ने चैलेंज देकर फरार हुए मारपीट के आरोपी दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
बदमाशों ने डेरी कर्मचारी को मारा चाकू
जबलपुर मदन महल थाना क्षेत्र के होटल गुलजार के पीछे नरसिंह मंदिर के पास पिछले दिनों दो कुख्यात बदमाश आयुष जैन और सचिन झरिया ने डेरी कर्मचारी अंशुल पटेल को मामूली विवाद में चाकू मार दिया गया था और अंशुल को गंभीर हालत में घायल छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया।
पुलिस को चैलेंज करके फरार हुए बदमाश
सोशल मीडिया के जरिए वर्चस्व स्थापित करने में आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पुलिस को खुला चैलेंज दिया जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा "पकड़ सको तो पकड़ लो" यह दोनों अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस इन दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
आदतन अपराधी हैं 6161 गैंग के मेंबर
शहर में कई आपराधिक गैंग अपना वर्चस्व बनाने में लगी है, जिनमें 2222 ,4141 और 13302 नाम की गैंग मौजूद है। हालांकि पुलिस इन अलग-अलग गैंग के सदस्यों की धरपकड़ के साथ कई गैंग के सरगनाओं को भी गिरफ्तार कर चुकी है। बीते दिनों दो गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई जबलपुर सेंट्रल जेल से भी सामने आई थी। ताजा मामले में पुलिस को चैलेंज देने वाले दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। इनमें से आरोपी आयुष जैन के ऊपर 4 से 5 आपराधिक मामले दर्ज है। साथ ही इन दोनों आरोपियों का संबंध तथाकथित 6161 गैंग से है जो शहर में एक अपराधिक गतिविधियों शामिल गैंग है। इस गैंग का लीडर और सरगना मुकेश पटेल उर्फ मुक्कु दादा एक आदतन अपराधी हैं। जिसके ऊपर शहर के अलग-अलग थानों में लगभग 27 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।
फरार आरोपियों की कटनी से गिरफ्तारी
मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार धुर्वे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC धारा 327 में केस दर्ज किया गया था। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे। जिनकी पहले जानकारी इंदौर में होने की लगी थी लेकिन पुलिस के द्वारा लगातार तलाश करने पर वारदात के आरोपी आयुष जैन और आरोपी सचिन झरिया को कटनी से गिरफ्तार किया गया। जिसमें उनके पास से वारदात में उपयोग किए जाने वाला चाकू को भी बरामद किया गया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें