/sootr/media/media_files/2024/12/12/J9T723PjLO28mtQv5kmn.jpg)
जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा (Vice Chancellor Prof. Rajesh Kumar Verma) एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर उठाते सवालों के बीच अब यूनिवर्सिटी की एक महिला अधिकारी ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्यपाल और राज्य महिला आयोग में शिकायत की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलगुरु की नियुक्ति के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया था।
जानें पूरा मामला
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पदस्थ एक महिला अधिकारी ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राजेश कुमार वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में महिला अधिकारी ने प्रो. राजेश कुमार पर अशोभनीय टिप्पणी, अश्लील इशारे, उत्पीड़न के साथ ही परेशान करने वाले स्टाफ सदस्यों को बचाने के आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी ने मामले को लेकर राज्यपाल, राज्य महिला आयोग और उच्च शिक्षा विभाग में पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के साथ ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप का स्क्रीन शॉट भी भेजा है।
कुलगुरु का व्यवहार अशोभनीय...
महिला अधिकारी ने शिकायत करते हुए लिखा है कि एक महिला अधिकारी के प्रति कुलगुरु का इस तरह का व्यवहार घोर आपत्तिजनक और अशोभनीय है। वह कुलगुरु के अशोभनीय, आपत्तिजनक, अभद्र इशारे करने से वह मानसिक रूप से आहत हुई हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे कुलगुरु कक्ष में चर्चा हो रही थी, इस दौरान में अधीनस्थों को निर्देशित करते समय उन्होंने उनके प्रति असभ्य टिप्पणी और अभद्र इशारे किए। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से की जा सकती है। इसके बाद शाम को कुलगुरु ने उनके खिलाफ डीईओ परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के संबंध में सार्वजनिक रूप से निराधार आरोप लगाए।
ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप में की गई अनुचित टिप्पणी
महिला अधिकारी ने शिकायत में 13 अक्टूबर 2024 की एक घटना का भी जिक्र किया है। इस मामले में अतिथि शिक्षकों के मानदेय को लेकर आधारहीन टिप्पणी की गई। आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप में अतिथि शिक्षकों और विभागाध्यक्षों ने देर रात अनुचित टिप्पणी की है। यह मैसेज रात को डेढ़ बजे किए गए हैं। कुलगुरु इस वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं लेकिन उन्होंने इस अनुचित टिप्पणी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आगे कहा कि रात भर वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज भेजे गए और फिर सुबह इन्हें हटा दिया गया। महिला अधिकारी ने कहा कि कुलगुरु मैसेज करने वाले शिक्षकों को संरक्षण दे रहे हैं।
आरोप पर बोले कुलगुरु प्रो. वर्मा
मामले में कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि उन्हें महिला अधिकारी द्वारा शिकायत किए जाने की कोई जानकारी नहीं है। आरोपों को लेकर प्रो. वर्मा ने कहा कि मातृ शक्ति मेरे लिए पूजनीय है। जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, ऐसा कुछ नहीं है।
महिलाओं के लिए माहौल ठीक नहीं
शिकायत करने वाली महिला अधिकारी ने कहा है कि महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के काम करने के लिए अब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का माहौल अब ठीक नहीं है। महिलाओं के लिए माहौल सही नहीं रह गया है। वह ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर हो गई हैं। मामले में जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, वो बेधड़क वीसी के केबिन में बैठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुलगुरु उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक