New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
जबलपुर के सिहोरा में दो अलग धर्मों के युवक युवती के शादी का आवेदन वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इसमें आज हिंदूवादी संगठनों और आम हिंदू जन इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सिहोरा थाने में ज्ञापन देकर गुमशुदा लड़की की तलाश अभी तक न होने पर कल सिहोरा बंद का आवाहन किया है। साथ ही पुलिस के रवैया पर भी सवाल उठाए हैं।
शादी के नोटिस पर मचा था बवाल
दरअसल पूरा मामला जबलपुर के सिहोरा निवासी हसनैन अंसारी और इंदौर की रहने वाली युवती अंकिता राठौर का है। दोनों ने जबलपुर कलेक्ट्रेट में शादी के लिए दिए गए आवेदन के बाद विवाह अधिकारी के द्वारा विवाह से आपत्ति के लिए दोनों परिवारों को जारी किए गए नोटिस के वायरल होने के बाद शुरू हुआ। जिसमें जब यह नोटिस युवती के परिवारजनों के पास इंदौर पहुंचाता है। तब उसके परिवार वालों द्वारा युवती की तलाश कर राऊ थाना इंदौर में युवती की गुमशुदगी की FIR दर्ज करवाई गई थी। साथ ही युवती की तलाश करने इंदौर पुलिस के साथ जबलपुर के सिहोरा भी पहुंचे थे।
सिहोरा बंद करने का आवाहन
इस पूरे मामले में आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों और आम हिंदू जन ने गुमशुदा युवती की तलाश अभी तक नहीं किए जाने को लेकर पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैया के लेकर सवाल खड़े किए साथ ही पूरे मामले को "लव जिहाद" का नाम दिया है ।उन्होंने शासन और प्रशासन से तुरंत कार्यवाही की मांग कर लड़की की तलाश कर उसे परिवार जनों को सौंपने के लिए ज्ञापन सोपा है। और यदि युवती की तलाश नहीं होती है तो कल व्यापक रूप से समस्त संगठनों के द्वारा आक्रोशित रूप से सिहोरा बंद किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इंदौर से युवती की तलाश में आए परिवारजन पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट नजर आए उन्होंने कहा कि तीन दिनों से वह लगातार जबलपुर पुलिस के संपर्क में है। लेकिन पुलिस के द्वारा युवती की तलाश अभी तक नहीं की जा सकी है ।ऐसे में पुलिस के द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है कि हम जल्द ही उनकी तलाश कर लेंगे ।परिवार जनों में आशंका जताई है कि उनकी लड़की के साथ कोई घटना घटित ना हो गई हो। पूरे मामले में परिवार जनों ने बताया कि इंदौर पुलिस के साथ जब सिहोरा पुलिस लड़के के घर गए थे तो लड़के के घर वालों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि आप लोग थाने चलें हम लड़की और लड़के को लेकर आधे घंटे में थाने आ रहे हैं लेकिन आधा घंटा बीत जाने के बाद उन्होंने थाने में आकर यह कह दिया कि उन्हें नहीं पता कि लड़का और लड़की कहां है । लेकिन आसपास के लोगों के द्वारा यह बताया गया था कि उनके द्वारा लड़के को यह देखा गया है। पुलिस के सामने हुई यह पूरी बात में परिवार जनों ने पुलिस के ढीले रवैया पर सवाल खड़े किए है।
इस पूरे मामले को लेकर पहले से जारी है बवाल
इस मामले में हिंदूवादी संगठनों के साथ हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने इस विवाह पर आपत्ति जताई थी।राजा सिंह ने युवती के परिवार के समर्थन में बयान देते हुए इस विवाह को "लव जिहाद” का मामला करार दिया और इसे लेकर विरोध करने की बात कही। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और अंकिता की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
पूरे मामले में पुलिस के द्वारा यह बताया गया है कि गुमशुदा लड़की की तलाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में टीम गठित कर दी गई हैं। साथ ही लड़के के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही तकनीकी उपकरणों की सहायता से उनकी लोकेशन भी ट्रेस कर जल्द से जल्द तलाश करने का अभी कार्य किया जा रहा है। युवती के परिवार जनों के द्वारा दिए गए ज्ञापन को स्वीकार करते करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई पूरा करने का भरोसा दिलाया है।
युवक युवती की तलाश की जा रही
जैसा कि आपको द सूत्र ने अपनी पिछली खबर में बताया था कि युवक का युवती को कोर्ट से सुरक्षा देने के लिए पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही इसकी जिम्मेदारी सिहोरा के थाना प्रभारी को भी दी गई है। लेकिन जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि युवक युवती की तलाश की जा रही है। तो ऐसे में चर्चाएं यह हो रही है कि या तो पुलिस नहीं सुरक्षा में युवक युवती को कहां रखा हुआ है या फिर कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस अधीक्षक उस प्रार्थी को ही नहीं ढूंढ पा रहे हैं जिनकी उन्हें सुरक्षा करनी है। आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई कोर्ट में होने के बाद यदि कोई अप्पति लगाई जाती है तो, कानूनविदों के अनुसार इस शादी का फैसला इस आधार पर तय होगा कि शादी के बाद लड़की हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना ती है या नहीं क्योंकि जस्टिस जीएस अहलूवालिया की कोर्ट से ही जारी एक पिछले आदेश में जहाँ युवती ने हिंदू धर्म में ही रहने की बात की थी तो कोर्ट ने उस शादी के मामले की सुनवाई में आदेश में लिखा था कि मुस्लिम धर्म में मूर्ति पूजन करने वाली युवती के साथ की गई शादी मान्य नहीं होती।
अंकिता राठौर ने बयान आया सामने
इंदौर निवासी अंकिता राठौर एवं सिहोरा निवासी हसनैन अंसारी जिन्होंने जबलपुर adm कार्यालय में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत आवेदन किया था। आवेदन की सूचना लगते ही हिंदू संगठन के लोगों द्वारा इस विवाह को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे । इसी मामले को बढ़ता देख आज अंकिता राठौर वीडियो के जरिए सामने आई और बयान देकर अपना पक्ष रखा है।