Indore : जय बापू जय भीम, जय संविधान आयोजन के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 26 जनवरी को महू आ रहे हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में इस आयोजन पर आमसभा होगी। उनके प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है।
कांग्रेस दफ्तर में हुई बैठक
आयोजन के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी को लेकर भी विरोध जताया जाएगा। प्रस्तावित दौरे को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश के प्रभारी संजय दत्त ने इंदौर में मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर ली।
बैठक में यह बोले पदाधिकारी
26 जनवरी को संभावित आम सभा को लेकर बताया गया कि जिस तरह देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद सत्र के दौरान देश के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति जिस तरह शब्दों का प्रयोग किया गया,जिस तरह एस सी, एस टी,वर्ग पर निरंतर बीजेपी की केंद्र ओर प्रदेश सरकारों द्वारा निरंतर प्रताड़ना हो रही है, उसके खिलाफ कांग्रेस आवाज उठा रही है। बार बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बीजेपी और उनके आनुवंशिक संगठनों द्वारा उनके प्रति निरंतर अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस भी रहेंगे
बताया गया कि संघ की विचारधारा जो कि बापू और बाबा साहेब के विचारों को खत्म करने का प्रयास कर रही है,उसी के विरोध में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं की मौजूदगी में आम सभा महू आयोजित की जाएगी।
बैठक में यह नेता रहे मौजूद
तैयारियों को लेकर इंदौर गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश के प्रभारी संजय दत्त ने एक बैठक में इंदौर कांग्रेस के प्रभारी रवि जोशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, जिला कांग्रेस के प्रभारी अविनाश भार्गव, गजेंद्र सिसोदिया, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी, इंटक के राष्ट्रीय नेता श्याम सुन्दर यादव, सुरेश मिंडा, दूध संघ के पूर्व अध्यक्ष मोती पटेल, अनिल यादव, महेंद्र रघुवंशी, ओम सिलावट, मुकेश ठाकुर, प्रह्लाद महावार व अन्य उपस्थित थे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें