/sootr/media/media_files/2025/05/16/0Y8YohntYEhR55IAqEjG.jpg)
मध्यप्रदेश के मंदसौर में गुरुवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई, जिसका हाइपोसेंटर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
जिले के पिपलिया मंडी, कनघट्टी और मल्हारगढ़ जैसे इलाकों में लोग अचानक धरती हिलने से घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
------------------------------------------
गुरुवार की सुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह लगभग 4 बजे बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास हुआ। तेज रफ्तार से आ रहा तूफान वाहन अचानक सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में इंदिरा नगर, खरगोन के निवासी मंटू वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। मंटू मुन्नालाल वर्मा का बेटा था और वह फर्स्ट ईयर का छात्र था। मंटू पढ़ाई के साथ अपने पिता के सब्जी व्यापार में भी मदद करता था। उसके परिवार में एक बहन भी है।
हादसे में घायल यात्रियों ने बताया कि वे सभी सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी।
इस वक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जारी है, और मृतक मंटू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
-----------------------------------
आज (6 अगस्त) विधानसभा में कांग्रेस के विधायक खाकी वर्दी पहनकर पहुंचे और हाथों में तख्ती लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की। इस प्रदर्शन पर विधायक रीति पाठक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष में बैठकर वे केवल नारे ही लगाएंगे, जबकि विकास की कोई बात नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि शायद यह नारेबाजी उन्हें टीवी पर आकर दिखाने का एक तरीका हो।
मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
-----------------------------------
उज्जैन एवं सीहोर में अतिरिक्त यात्री दबाव को ध्यान में रखते हुए उज्जैन एवं सीहोर के मध्य 06, 07 एवं 08 अगस्त को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 09309/09310 उज्जैन सीहोर उज्जैन स्पेशल 06, 07 एवं 08 अगस्त, 2025 को चलेगी। गाड़ी संख्या 09309 उज्जैन सीहोर स्पेशल उज्जैन से 11.50 बजे चलेगी तथा 14.00 बजे सीहोर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09310 सीहोर उज्जैन स्पेशल सीहोर से 15.10 बजे चलेगी तथा 17.40 बजे उज्जैन पहुँचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी एवं शुजालपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
उज्जैन – सीहोर के मध्य स्पेशल ट्रेन के रूप में गाड़ी संख्या 69213 उज्जैन इंदौर मेमू रेक का उपयोग करने के कारण यह ट्रेन 06 से 08 अगस्त, 2025 तक निरस्त रहेगी ।
06 से 08 अगस्त, 2025 तक गाड़ी संख्या 59319 उज्जैन भोपाल पैसेंजर उज्जैन से एक घंटा विलम्ब से चलेगी।
-----------------------------------
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में आज भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकाला गया। यह यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई और इसमें शामिल होने के लिए देशभर से लगभग दो लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। यात्रा के दौरान इंदौर-भोपाल हाईवे पर मंगलवार रात से लंबा जाम लग गया था, जिससे यात्री परेशान हुए। वहीं, कल दोपहर को यात्रा में शामिल होने के दौरान भरी भीड़ में दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।
-----------------------------------
शहडोल के गांधी चौक के पास मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस आग ने भारतीय प्रेस, हरियाणा हैंडलूम और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपनी चपेट में ले लिया। लगभग एक दर्जन दुकानें और प्रतिष्ठान जलकर राख हो गए, जिससे अनुमानित रूप से एक से दो करोड़ रुपए तक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जब स्थानीय लोगों ने दुकानों से धुआं और लपटें देखी, तो हड़कंप मच गया। जल्द ही आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल के पास स्थित भारती टावर होटल में उस समय कई लोग अपने परिवार के साथ ठहरे हुए थे। राहत और बचाव कार्य में कोतवाली पुलिस, नगर पालिका और स्थानीय राहत दल जुट गए हैं।
-----------------------------------
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इन दिनों तेज गति से चल रहा है, और आज (5 अगस्त) का दिन विधानसभा के लिए विशेष महत्व रखता है। राजधानी भोपाल में स्थित विधानसभा भवन में आज कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें सबसे प्रमुख विधेयक "मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट बिल" है।
आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा में “मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक” प्रस्तुत करेंगे। इस विधेयक को लेकर सदन में करीब दो घंटे की गहन चर्चा होने की संभावना है। यह बिल मध्यप्रदेश के महानगरों के विकास के लिए एक नई दिशा देने की क्षमता रखता है, जो राज्य के शहरी क्षेत्रों की संरचना और भविष्य को प्रभावी ढंग से प्रभावित कर सकता है।
-----------------------------------
नरसिंहपुर में तीन दोस्त हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में डूब गए। यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई, जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। अंततः तीनों छात्रों के शव बाहर निकाल लिए गए। घटना स्थल पर ग्रामीणों और परिजनों की बड़ी भीड़ जमा हो गई थी।
यह तीनों छात्र स्कूल के बाद घूमने निकले थे। देर रात तक जब ये घर नहीं लौटे, तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। खोजबीन करने पर हाथीनाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। रेस्क्यू टीम ने सर्चिंग शुरू की और तीनों छात्रों के शव पानी से निकाले। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल का कहना था कि शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी थी।
तीनों छात्रों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है। तनमय संस्कार सिटी का निवासी था, जबकि अश्विन धुवघट और अक्षत गोकुल नगर के रहने वाले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तनमय चावरा विद्यापीठ में 12वीं कक्षा का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं के छात्र थे।
-----------------------------------
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार रात एक बेकाबू ट्रक के टक्कर से 25 वर्षीय कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि छह अन्य कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के कटी घाटी इलाके में हुई, जो जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रहे कांवड़ियों को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आदर्श राठौर (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अन्य छह कांवड़ियों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-----------------------------------
शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश और उफनते नदी-नालों के कारण कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि जिला प्रशासन को झांसी से सेना बुलानी पड़ी है।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र से अब तक 250 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकाला जा चुका है, लेकिन 100 से ज्यादा लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति पचावली गांव की है, जहां लगभग 30 स्कूली बच्चे पिछले 24 घंटे से फंसे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं।
प्रशासन के अनुसार बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में फैलता जा रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इस स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन के साथ झांसी से बुलाई गई सेना की एक बटालियन भी ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुकी है।
-----------------------------------
अशोकनगर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दो दिनों की छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेशानुसार, जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 29 और 30 जुलाई 2025 को अवकाश रहेगा। इस निर्णय के तहत, अशोकनगर जिले में स्थित सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों, जिनमें नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल और मदरसे शामिल हैं, में छुट्टी रहेगी। यह अवकाश कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।
-----------------------------------
ग्वालियर में एक आर्मी जवान और उसकी पत्नी का शव जंगल में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। दोनों ने एक ही दुपट्टे से आत्महत्या की थी। मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है, लेकिन घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
यह घटना शुक्रवार शाम को कैंसर पहाड़िया स्थित चित्रकूट धाम सिद्धेश्वर मंदिर के पास के जंगल में हुई। ग्वालियर निवासी आर्मी जवान मोनू ने दो साल पहले हरियाणा की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। पिछले छह महीनों से दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में चल रहा था।
मंदिर में रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल में शव लटके हुए हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों शवों की तलाशी ली गई, लेकिन वहां भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जब पुलिस ने मृतकों के आधार कार्ड पर लिखे पते, सुदामा पुरी गली नंबर-2 मुरार, पर जाकर जांच की, तो पूरा मामला साफ हो गया कि दोनों पति-पत्नी थे।
------
मध्यप्रदेश के बालाघाट में लोक सेवा प्रबंधन विभाग के बाबू राजेंद्र कुमार मसकरे को लोकायुक्त जबलपुर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता मेहरचंद सुलकिया ने बताया कि बाबू ने नया आधार आईडी जेनरेट करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद एडीएम स्टेनो ऑफिस में बाबू को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
------
राजधानी की 12 वीवीआईपी सड़कों पर बुधवार से ई-रिक्शा चलाने और पार्किंग पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। हालांकि, इस दिन प्रतिबंधित रूट्स पर ई-रिक्शा चलते नजर आए। पहले दिन ही पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा चालकों को समझाया और उन्हें रुककर वापस लौटाया।
इस प्रतिबंध के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने विरोध भी शुरू कर दिया है। बुधवार दोपहर ई-रिक्शा चालक एसोसिएशन के सदस्य पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी। एसोसिएशन का कहना था कि इन्हें इन 12 रूट्स पर क्रॉसिंग की अनुमति मिलनी चाहिए, ताकि वे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से सवारी लेकर गंतव्य तक पहुंचाते समय इन रूट्स का उपयोग कर सकें, बिना किसी रोक-टोक के। इसके विरोध में आज शाहजहांनी पार्क में एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
वहीं, पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि ई-रिक्शा चालकों को 100 मीटर पहले सवारी छोड़नी होगी, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
-----------------------------------
ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसा मंगलवार देर रात करीब 1 बजे शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास हुआ। कार की तेज रफ्तार के कारण टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू हो गई और कांवड़ियों को कुचलते हुए सड़क से नीचे झाड़ियों में पलट गई।
इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को खाई से निकाला और उन्हें जेएएच के ट्रॉमा सेंटर भेजा। यहां डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार सवारों की तलाश कर रही है, क्योंकि घटनास्थल पर कार में कोई नहीं मिला।
-----------------------------------
छिंदवाड़ा के कनकधाम से जुड़ी 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार साध्वी रीना रघुवंशी उर्फ लक्ष्मी दास को पुलिस ने नर्मदापुरम जिले के चांदपुर गांव से गिरफ्तार किया।
आरोप है कि रीना ने महंत कनकबिहारी दास की मृत्यु के बाद उनके बैंक अकाउंट से 90 लाख रुपए निकाल लिए और खुद को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया। नए महंत श्याम दास महाराज के मुताबिक, कनकबिहारी ने अपनी वसीयत में उन्हें उत्तराधिकारी नियुक्त किया था।
------------------------------------
मांडू में कांग्रेस विधायकों की क्लास शुरू, हरीश चौधरी ने किया शुभारंभ
धार जिले के मांडू में कांग्रेस पार्टी के नव संकल्प शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सेवादल की टीम के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई, जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस शिविर में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे विधायकों का आदिवासी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
इस दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में कुल 12 सत्र आयोजित होंगे, जिनमें कांग्रेस के नेता और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ विधायकों को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी एक सत्र में वर्चुअली जुड़कर विचार साझा करेंगे।
---------------------------------
भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार रात खुदकुशी की कोशिश की। खबर के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस घटना के बाद उनकी पत्नी ने तुरंत उन्हें नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस कृत्य के पीछे पारिवारिक तनाव को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
टीआई रूपेश दुबे के जहर खाने की सूचना मिलने के बाद कई पुलिस अधिकारी रात के वक्त अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
---------------------------------
13 जुलाई को करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को हरदा में बंद रखा गया। राजपूत समाज ने शहर में न्याय यात्रा निकाली, जिसमें लोग मौन रहकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। राजपूत परिषद के आह्वान पर व्यापारियों ने बंद को समर्थन दिया है और आज सुबह से ही शहर की अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं। शुक्रवार को राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने व्यापारियों से मिलकर बंद में सहयोग की अपील की थी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है। समाज के लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने छात्रावास में घुसकर निर्दोष छात्रों और युवाओं पर अत्याचार किया, जो उनके अनुसार पूरी तरह से गलत था। उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
---------------------------------
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर ने 18 जुलाई 2025 को छिंदवाड़ा जिले के चौरई में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया और रिश्वत लेते हुए दो सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उपयंत्री नीरज डेहरिया और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत खिरखिरी की सरपंच आरती वर्मा से काम के लिए रिश्वत मांगी थी। सरपंच की बहन के पति लालजी सोलंकी ने इसकी शिकायत की थी।
लालजी ने बताया कि उपयंत्री और रोजगार सहायक दोनों ने नाली और सड़क निर्माण के काम के निरीक्षण और कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 65,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई और 18 जुलाई को दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। नीरज डेहरिया ने 25,000 रुपये और आशीष शर्मा ने 5,000 रुपये की रिश्वत ली। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
------
एमपी के इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित
मानसून ट्रफ और डिप्रेशन के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन गई है। गुरुवार को सतना, डिंडौरी, मऊगंज समेत 26 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। इसके चलते कॉलेज की परीक्षा रद्द करनी पड़ी। वहीं, भोपाल में सड़कों की खुदाई और शहडोल में सीवर लाइन के काम के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के सात जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना और टीकमगढ़ में अचानक बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसके अलावा, अशोकनगर, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिलों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
नीचे पुरानी खबरें हैं
----------------------
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। सुल्तानपुर के विवेकानंद नगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने मंगलवार रात अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को रीवा में होगा। दरअसल 27 जून की रात ब्रह्मादीन यादव का स्वास्थ्य बिगड़ गया था। उन्हें सांस और पेट की बीमारी के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में भर्ती किया गया था। 28 जून को उनकी बेटी और मध्यप्रदेश के सीएम की पत्नी सीमा यादव अपनी पुत्री के साथ उन्हें देखने पहुंची थीं।
----------------------
भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, सुबह 5 से 9 बजे तक बंद रहेगा ये रास्ता
15 से 26 जुलाई 2025 तक बोट क्लब पर आयोजित वायु सेना अग्नि वीर भर्ती के कारण मुख्यमंत्री निवास गेट-1 से वन विहार गेट तक का मार्ग सुबह 5 से 9 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान इस मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही नहीं हो सकेगी।
वन विहार की ओर जाने वाले पर्यटकों और नागरिकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। ऐसे लोग जो वन विहार जाना चाहते हैं, उन्हें गेट नंबर-02 से प्रवेश करने की सलाह दी जाती है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रतिबंधित मार्ग पर अनावश्यक रूप से सुबह के समय यात्रा से बचें। किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340 और 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।
-----------------
सतना के रेरुआ कला गांव में एक पुराने बोरवेल के गड्ढे में दो सहेलियां डूब गईं, जिनकी मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। एक सहेली का शव रविवार शाम 5 बजे निकाला जा सका, जबकि दूसरी सहेली का शव गड्ढे में 20 फीट अंदर फंसा था, जिसे देर रात 12:45 बजे एसडीईआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवती पिता चक्कू (16) का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था, जबकि दुर्गा पिता संतोष अहिरवार (12) की तलाश जारी थी। जेसीबी की मदद से पहले गड्ढे का मेड़ खोला गया, जिससे पानी निकाला गया, और फिर दूसरी बच्ची का शव भी बाहर निकाला जा सका।
-----------------
सीएम डॉ. मोहन यादव सपत्नीक पहुंचे महाकाल, भस्म आरती में हुए शामिल
सावन मास के पवित्र अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे और श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया। धार्मिक आस्था और परंपरा के इस अनूठे संगम में सीएम दंपती ने न केवल भगवान महाकाल का पूजन किया, बल्कि शिप्रा नदी में आस्था की डुबकी भी लगाई।
-----------------
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 जुलाई की रात भोपाल की सड़कों पर बिना किसी सुरक्षा काफिले के सिर्फ दो गाड़ियों के साथ फल खरीदने निकले। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए रेड लाइट पर अपनी गाड़ी रोकी और रास्ते में आम लोगों से बातचीत की।
सीएम ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए न्यू मार्केट में जाकर वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया। उन्होंने एक फल विक्रेता से खुद फल खरीदे और डिजिटल पेमेंट भी किया। इसके अलावा, उन्होंने ठेलेवालों से उनके काम के बारे में बातचीत की और स्थानीय लोगों का हालचाल पूछा। सीएम महज 15 मिनट में फल खरीदकर लौट गए।
---------------------
आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के विभिन्न संत समाधियों, गुरुकुलों और आश्रमों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। उज्जैन स्थित सांदीपनि आश्रम, सीहोर का कुबेरेश्वर धाम, छतरपुर का बागेश्वर धाम और खंडवा के दादाजी धाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान हो रहे हैं।
छतरपुर के बागेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी कमल अवस्थी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव बुधवार से ही शुरू हो चुका है। आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान बालाजी की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं और शिष्यों से मिलकर आशीर्वाद लिया। यहां सुंदरकांड और भजन का आयोजन भी किया जा रहा है।
खंडवा के दादाजी धाम मंदिर में आरती के बाद मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है और भक्तों का प्रवेश अब 6 नंबर गेट से किया जा रहा है। इस गेट के पास 40,000 श्रद्धालुओं की क्षमता वाला वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है, जिससे आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। एक बार में तीन गुना लोग प्रवेश कर रहे हैं, जो भीड़ को व्यवस्थित करने में मदद कर रहा है।
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में इस बार 10 से ज्यादा पंडाल और डोम लगाए गए हैं, लेकिन फिर भी यहां श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि जगह कम पड़ रही है। दोपहर में प्रवचन का आयोजन किया जाएगा और 30 क्विंटल से अधिक नुक्ती का वितरण प्रसादी के रूप में किया जा रहा है।
अब तक की जानकारी के अनुसार, छतरपुर के बागेश्वर धाम में करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। खंडवा के दादाजी धाम मंदिर में प्रवेश के लिए 6 नंबर गेट से मार्ग प्रशस्त किया गया है। वहीं, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस साल पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु दीक्षा लेंगे, जबकि पिछले साल यह संख्या साढ़े तीन लाख रही थी।
---------------------
बैरसिया वार्ड-7 उपचुनाव में BJP की जीत, शाइस्ता सुल्तान 137 वोटों से विजयी
भोपाल की बैरसिया नगर पालिका के वार्ड-7 में हुए पार्षद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सफलता हासिल की है। पार्टी की उम्मीदवार शाइस्ता सुल्तान ने 137 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुल 961 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया, जिसमें शाइस्ता को 451 वोट मिले।
---------------------
आज (10 जुलाई) गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के विभिन्न संत समाधियों, गुरुकुलों और आश्रमों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस खास दिन को लेकर उज्जैन स्थित सांदीपनि आश्रम, सीहोर का कुबेरेश्वर धाम, छतरपुर का बागेश्वर धाम और खंडवा का दादाजी धाम मंदिर विशेष रूप से सजाए गए हैं। इन धार्मिक स्थलों पर भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, और लाखों श्रद्धालु गुरुपूर्णिमा के अवसर पर दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इन स्थानों पर विशेष तैयारियां की गई हैं, ताकि श्रद्धालु पूजा और आयोजन का भरपूर लाभ उठा सकें।
----------------
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी पिछले आठ दिनों में दूसरी बार दी गई है, जब एयरपोर्ट को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। धमकी मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
----------------
मध्यप्रदेश कांग्रेस आज अशोकनगर में न्याय सत्याग्रह कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंच रहे हैं और गिरफ्तारी देने का निर्णय ले रहे हैं। इस दौरान पुरानी कृषि उपज मंडी में एक सभा भी आयोजित की जाएगी, जहां नेता-कार्यकर्ता इकट्ठा होने के बाद मुंगावली थाने जाएंगे और गिरफ्तारी देंगे।
प्रदर्शन में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 100 गाड़ियों के काफिले के साथ अशोकनगर पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी वहां मौजूद हैं और वह कुछ देर में सभा स्थल पर पहुंचने वाले हैं।
इससे पहले, उमंग सिंघार के काफिले की गाड़ियों की चेकिंग गुना में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास की गई। पुलिस ने गाड़ियों के नंबर और इनमें सवार लोगों के नाम दर्ज किए, साथ ही डिग्गी खोलकर तलाशी भी ली। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पुलिस से कहा, "क्या हम बम, हथियार, मिसाइल लेकर जा रहे हैं? क्यों परेशान कर रहे हो?" इस पर पुलिस ने जवाब दिया, "यह सब आपकी ही सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।"
----------------
छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में मंगलवार तड़के एक गंभीर हादसा हुआ, जब भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर गई। इस हादसे में यूपी के श्रद्धालु बागेश्वर धाम के दर्शन करके लौट रहे थे। वे पास के एक ढाबे पर ठहरे हुए थे, तभी दीवार ढह गई। इस दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतका और घायल सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के निवासी थे। वे बागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद गढ़ा गांव स्थित ढाबे पर रुके थे, जब यह दुर्घटना हुई। भारी बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई और अचानक गिर पड़ी। इस हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया और स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए जुट गए।
----------------
सीधी जिले के बस्तुआ गांव में सोमवार सुबह एक भालू के हमले ने दहशत फैला दी, जिसमें तीन ग्रामीणों की जान चली गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना सुबह करीब पांच बजे घटी, जब गांव के 80 वर्षीय बब्बू यादव पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी दीनबंधु साहू, मनीष साहू और संतोष यादव मदद के लिए दौड़े, लेकिन भालू ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
बब्बू यादव और दीनबंधु साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल ग्रामीणों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इलाज के दौरान संतोष यादव ने भी दम तोड़ दिया। इस हमले में घायल हुए लोगों में मनीष साहू, तेजबली सिंह और दो अन्य शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। हमले में एक भैंस भी जख्मी हुई है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मिलकर भालू को लाठी-डंडों से मार डाला। यह पूरा मामला संजय टाइगर रिजर्व से सटे दलित बस्ती में हुआ, जिससे इलाके में वन्यजीवों को लेकर डर और गुस्सा दोनों बढ़ गया है।
----------------
रतलाम के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक वीडियो वायरल होने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस वीडियो में एक युवक पेट्रोल मुंह में भरकर आग को एक बैनर की तरफ फूंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इस भगवा बैनर पर बड़े अक्षरों में "हिंदू राष्ट्र" लिखा हुआ था और आग से बैनर का कुछ हिस्सा जल गया।
यह घटना रविवार रात मस्जिद चौराहे पर हुई थी, और वीडियो सोमवार सुबह वायरल हुआ। सर्व हिंदू समाज और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने इसे जानबूझकर की गई हरकत करार दिया और इसे भगवा ध्वज का अपमान बताया। इसके विरोधस्वरूप स्थानीय बाजार बंद रखा गया।
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि घटना के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी युवक को इस हरकत से रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
----------------
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा में तेज रफ्तार तूफान वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह महिलाएं छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं और अयोध्या दर्शन करके लौट रही थीं। जब वाहन हादसे का शिकार हुआ, तब यह सभी रास्ते में थीं।
हादसे की जानकारी मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव के पास छत्तीसगढ़ की रजिस्ट्रेशन संख्या वाले तूफान वाहन सीजी 10 बीपी 8657 सड़क किनारे लगे लिप्टिस पेड़ से टकरा गया था।
वाहन में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे, ड्राइवर के अलावा सभी सवारियां महिलाएं और बच्चे थे। हादसे में तीन महिलाओं की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
----------------
ई-अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में अब शिक्षक और कर्मचारी खुलकर सामने आ गए हैं। सोमवार को तीन हजार शिक्षक और कर्मचारी उज्जैन की कालिदास अकादमी से मौन रैली निकालेंगे और ई-अटेंडेंस को स्थगित करने की मांग करेंगे। यह रैली शाम 4 बजे शुरू होकर कोठी पैलेस पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ई-अटेंडेंस संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को इस प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी।
----------------
भोपाल के गोविंदुपरा स्थित खेजड़ा बरामद में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई की। गोविंदपुरा के एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रशासनिक टीम ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल को तोड़ा गया। इस भूमि की सरकारी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। साथ ही, 2 करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को भी हटाया गया। इस अभियान को प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के रूप में देखा, जिससे यह संदेश गया कि सरकार ऐसी गतिविधियों को सहन नहीं करेगी।
एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम खेजड़ा (भोपाल) में 3.46 एकड़ शासकीय भूमि में से 0.40 एकड़ भूमि पर पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल बनाकर अतिक्रमण किया गया था। इस भूमि पर कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटा लिया गया। इस भूमि की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही, इस शासकीय भूमि से सटी 2.81 एकड़ निजी भूमि पर राहुल पाल और रोहित मीणा ने बिना सक्षम अनुमति के अवैध कॉलोनी विकसित करना शुरू कर दिया था। दोनों ने छोटे-छोटे प्लॉट काटकर "श्री श्याम सिटी" नाम से अवैध कॉलोनी का निर्माण किया था। प्रशासन ने यहां भी कार्रवाई करते हुए पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया है।
----------------
भोपाल रेलवे स्टेशन पर मेट्रो निर्माण कार्य के कारण पार्किंग की एंट्री बंद कर दी गई है, जिसके चलते यात्रियों और वाहनों को एग्जिट गेट से प्रवेश करना पड़ रहा है। इस बदलाव का फायदा उठाते हुए एक युवक चार पहिया वाहन लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया। वहीं, एक और युवक प्लेटफॉर्म-4 पर तेज गति से स्कूटी चलाता हुआ नजर आया। प्लेटफॉर्म-6 की दिशा में डिमार्केशन की कमी और सुरक्षा उपायों की लापरवाही का फायदा उठाकर यह घटनाएँ हुईं।
इन घटनाओं ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद रेल सुरक्षा बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को उनके वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया। यह घटना शनिवार सुबह की थी, जिसे यात्रियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामला ट्विटर और रेल मदद पोर्टल तक पहुंचा, जिसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के निर्देश पर RPF ने तुरंत जांच शुरू की।
पहला आरोपी रवि कुमार वाधवानी (पुत्र हेमंत दास वाधवानी, भोपाल) था, जो MP04 CC 1317 नंबर की कार से सहयात्री को छोड़ने आया था। दूसरे आरोपी मोहम्मद आदिल (पुत्र वकील अहमद, भोपाल) ने प्लेटफॉर्म-4 पर स्कूटी दौड़ाई। उसने बताया कि वह एक ऐसे यात्री को छोड़ने आया था, जिसके दोनों पैर टूटे थे।
----------------
सतना में बर्थडे पार्टी के बाद हिट एंड रन: तीन युवकों की मौके पर मौत
सतना जिले में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं, जब तीन दोस्तों की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात मझगवां भट्ठा के पास हुई, जब तीनों दोस्त चित्रकूट के हरदुआ गांव लौट रहे थे। मृतकों में दिल्ली से आया एक छात्र भी शामिल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
------
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 11 तहसीलदारों और 11 नायब तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है और उन्हें विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग दी है। रायसेन से ट्रांसफर होकर भोपाल आए हर्ष विक्रम सिंह को बैरागढ़ तहसील का कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह, आलोक पारे को हुजूर तहसील और दिलीप चौरसिया को बैरसिया तहसील का जिम्मा सौंपा गया है।
देखें पूरी लिस्ट...
---------------------------
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। सुबह की आरती के बाद अचानक हुई तेज बारिश के कारण वहां लगा टेंट गिर गया, जिससे उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। इसके अलावा, इस हादसे में करीब 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------------------
खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र में इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे पर बन रहे पुल से बाइक गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पुल के नीचे दोनों के शव देखे। घटनास्थल के पास बाइक और मोबाइल फोन पड़े हुए थे। यह हादसा ग्राम बासवा के पास हुआ, जहां मृतकों की पहचान ग्राम छापरा निवासी संजय ढाकसे (32) और धर्मेंद्र कोहरे (35) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों देर रात पारिवारिक काम से बाइक से घर लौट रहे थे। रात के अंधेरे में उन्होंने सर्विस लेन छोड़कर निर्माणाधीन पुल पर बाइक चढ़ा दी, जिससे वे पुल से नीचे गिर गए।
---------------------------
राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को शक्तिशाली विस्फोटक से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। इस मेल के बाद तुरंत बम डिस्पोजल दस्ते ने एयरपोर्ट की चेकिंग की और सुरक्षा इंतजामों को कड़ा कर दिया गया। यह धमकी भरा मेल एयरपोर्ट निदेशक के पास 29 जून को सुबह 10:15 बजे आया।
एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आकाश तिवारी की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मेल को "roadkillandkyokill" नामक आईडी से भेजा गया था। मेल में लिखा था कि एयरपोर्ट के चारों ओर बैग में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं। अगर जल्दी से एयरपोर्ट को खाली नहीं किया गया, तो अंदर मौजूद लोग मारे जाएंगे। यह पहला मौका नहीं था जब ऐसे धमकी भरे मेल आए हैं।
----------------------------
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना छतरपुर जिले के पिपट थाना क्षेत्र के उतावली गांव में हुई। तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, जहां वे गहरे पानी में फंस गए।
घटना के समय, दो भाई और उनकी बहन घूवऊ तालाब में नहा रहे थे। तभी उनमें से एक बच्चा अचानक पानी में डूबने लगा। अपने भाई को बचाने की कोशिश करते हुए अन्य दो बच्चे भी गहरे पानी में फंस गए और तीनों डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें पास के बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरे परिवार में शोक की लहर है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान हरि यादव (12), भानु प्रताप यादव (07) और सुनीता यादव (10) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------------------
नीचे पुरानी खबरे हैं......
महाकालेश्वर उज्जैन | आयकर | अरिजीत सिंह | WORLD HERITAGE DAY | नेशनल हेराल्ड केस | MP News | MP Weather update | mp weather update monsoon | MP Weather Updates | MP Weather Update Today
जबलपुर एयरपोर्ट
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
-
Feb 18, 2025 11:50 IST
भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 18 से 28 फरवरी तक रहेगी निरस्त
रेल प्रशासन ने अपरिहार्य परिचालनिक कारणों के चलते भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस और ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस को 18 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक अस्थायी रूप से निरस्त करने का फैसला किया है।
प्रभावित ट्रेनें:
🔹 गाड़ी संख्या 12197 (भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस)
🔹 गाड़ी संख्या 12198 (ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस)रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले NTES/139 रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ियों की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
— जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल