इंदौर से एमपीईबी से एमडी IAS तोमर के साथ जमुना भिड़े, जैन की विदाई, अगली लिस्ट में IDA सीईओ संभावित

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में एमडी पद पर पदस्थ रहे 2009 बैच के आईएएस अमित तोमर को अपर सचिव कार्मिक मप्र शासन जीएडी बनाया गया है। उनकी जगह फिलहाल रजनी सिंह आईएएस (Rajni Singh IAS ) को प्रभार सौंपा गया है...

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-09T213315.494
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश शासन द्वारा सोमवार शाम को 29 आईएएस और 20 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें इंदौर से भी अधिकारी प्रभावित हुए हैं। लंबे समय से पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में एमडी पद पर पदस्थ रहे 2009 बैच के आईएएस अमित तोमर ( IAS Amit Tomar ) को अपर सचिव कार्मिक मप्र शासन जीएडी बनाया गया है। उनकी जगह फिलहाल रजनी सिंह आईएएस ( Rajni Singh IAS ) को प्रभार सौंपा गया है, जल्द दूसरी नियुक्ति होगी। एक और लिस्ट जल्द आना संभावित है और इसी में हाईप्रोफाइल पद आईडीए सीईओ का भी नाम संभावित है, साथ ही एमपीआईडीसी इंदौर (MPIDC Indore ) एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद सपना जैन के ट्रांसफर के साथ रिक्त हुआ है। 

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

विवादित आदेश देने वाली भिड़े भी गई, लौवंशी आई

संभागायुक्त ऑफिस इंदौर में अपर आयुक्त राजस्व पद पर पदस्थ जमुना भिड़े की भी विदाई हो गई है। उनकी कोर्ट से हुए फैसले लगातार विवादित हो रहे थे, खासकर 20 करोड़ की सरकारी जमीन को लेकर फैसला विवादित था जिसमें कलेक्टर इंदौर को राजस्व मंडल में अपील करनी पड़ी। साथ ही संभागायुक्त द्वारा एक जून से उनका कार्यभार बदलने के बाद भी वह पुराने कार्यभार से ही फैसले करती रही। वह उप सचिव उद्यानिकी विभाग बनी है। उनकी जगह इंदौर कलेक्ट्रेट में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सपना लौवंशी को पदस्थ किया गया है।

आईएएस जैन की भी विदाई, रोहित सिसोनिया आए

वहीं नगर निगम में आईएएस व अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन की भी विदाई हो गई है वह 2016 बैच के हैं, उन्हें अपर कलेक्टर भोपाल बनाया गया है। हालांकि यह पोस्टिंग तात्कालिक है, जल्द ही वह कलेक्टर पद पर जाएंगे। उनकी जगह नगर निगम में 2017 बैच के आईएएस रोहित सिसोनिया आए है। हरदा ब्लास्ट के दौरान उन्होंने काफी बेहतर ढंग से काम को संभाला था, वह अभी सीईओ हरदा थे। 

कलेक्टोरेट को भी मिला एक आईएएस अपर कलेक्टर

वहीं इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को भी राहत मिली है, उन्हें एक और अपर कलेक्टर आईएएस मिला है। अभी तक लीव पर चल रही 2018 बैच की आईएएस ज्योति शर्मा (Jyoti Sharma IAS ) को अपर कलेक्टर इंदौर पद पर पदस्थ किया गया है। सपना लौवंशी का ट्रांसफर संभागायुक्त कार्यालय इंदौर हुआ है। इंदौर को एक संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे मिले हैं जो इंदौर में पहले रह चुके हैं, वह सतना से इंदौर आ रहे हैं। निगम में पदस्थ अपर आयुक्त श्यामेंद्र जायसवाल को इंदौर में उपायुक्त भू अभिलेख बनाया गया है।

अभी एक और लिस्ट आएगी

जानकारी के अनुसार इंदौर की बात करें तो एमपीईबी एमडी का अहम पद अभी प्रभार में दिया गया है, यानी यहां जल्द एक नियुक्ति होगी। वहीं एमपीआईडीसी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से से सपना जैन को ट्रांसफर कर अपर कलेक्टर बुरहानपुर किया गया है, यह पद भी खाली हुआ है।

अगली लिस्ट में ही आईडीए सीईओ का नाम संभावित

अगली लिस्ट में ही हाईप्रोफाइल आईडीए सीईओ के लिए भी नया नाम आ सकता है। वर्तमान सीईओ आरपी अहिरवार इस पद से हट सकते हैं, उन्हें पद पर लंबा समय हो चुका है। इस पद के लिए बड़े नाम लगे हुए हैं और विशुद्ध रूप से सीएम डॉ. मोहन यादव ही नाम तय करेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

sanjay gupta

मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी 29 आईएएस ट्रांसफर आईएएस अमित तोमर रजनी सिंह आईएएस संभागायुक्त ऑफिस इंदौर आईएएस ज्योति शर्मा एमपीईबी एमडी कलेक्टर अशीष सिंह