MP में जन्माष्टमी उत्सव की धूम, प्रदेश में यहां मनाया जाएगा सबसे बड़ा महोत्सव

ग्वालियर में जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण को 100 करोड़ की ज्वैलरी पहनाई जाएगी। वहीं भोपाल के इस्कॉन मंदिर में प्रदेश का सबसे बड़ा जन्माष्टमी महोत्सव होगा...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
janmashtami-celebrations-madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-house
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) को आज (16 अगस्त) पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश में भी इस पर्व को विशेष तरीके से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के विभिन्न शहरों तक बड़े पैमाने पर आयोजन होंगे। इनमें लाखों भक्तों की उपस्थिति की संभावना है। इस बार ग्वालियर, भोपाल और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में जन्माष्टमी की तैयारी कुछ खास तरीके से की गई है।

मुख्यमंत्री निवास पर 1000 से अधिक बाल गोपाल

भोपाल में जन्माष्टमी का एक प्रमुख आकर्षण सीएम मोहन यादव के निवास पर आयोजित कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक बाल गोपाल श्री कृष्ण की वेशभूषा में दिखाई देंगे। इन बच्चों को माखन-मिश्री और लड्डू गोपाल के विग्रह के साथ, गोपाल कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा। इसके अलावा, हर घर गोकुल के प्लेकार्ड और मोरपंख भेंट किए जाएंगे।

ग्वालियर में 100 करोड़ की ज्वैलरी से श्रृंगार

ग्वालियर के कृष्ण मंदिर में इस बार श्री राधा-कृष्ण का श्रृंगार 100 करोड़ की बेशकीमती ज्वैलरी से किया जाएगा। इन आभूषणों में हीरा, पन्ना, माणिक, मोती, पुखराज और नीलम जैसे रत्नों से सुसज्जित 150 साल पुरानी ज्वैलरी का उपयोग होगा। यह सभी आभूषण सिंधिया राजघराने के दौर के हैं। इन आभूषणों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर तक पहुंचाया जाएगा, और उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 500 जवान तैनात किए जाएंगे।

एमपी में मनाए जा रहे जन्माष्टमी पर्व पर एक नजर

Ujjain Lord Shri Gopal Will Appear In The Form Of Dwarkadhish At 12 O'clock  - Amar Ujala Hindi News Live - Ujjain:रात 12 बजे द्वारकाधीश स्वरूप में  दर्शन देंगे भगवान श्री गोपाल;

  • भोपाल में 1000 से अधिक बाल गोपाल: मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में 1000 से अधिक बच्चे श्री कृष्ण के वेश में दिखाई देंगे, और गोपाल कृष्ण का अभिषेक होगा।

  • ग्वालियर में 100 करोड़ की ज्वैलरी से श्रृंगार: कृष्ण मंदिर में श्री राधा-कृष्ण का श्रृंगार 100 करोड़ की बेशकीमती ज्वैलरी से किया जाएगा, जिसमें पुराने सिंधिया राजघराने के आभूषण शामिल हैं।

  • भोपाल में सबसे बड़ा महोत्सव: इस्कॉन श्री गौर राधा वल्लभ मंदिर में 75 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे, और विभिन्न धार्मिक क्रियाओं और नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।

  • इंदौर और उज्जैन में विशेष आयोजन: इंदौर के गोपाल मंदिर और उज्जैन के महर्षि सांदीपनि आश्रम में विशेष पूजा और महाआरती होगी, साथ ही प्रसाद वितरित किए जाएंगे।

  • कोलार इस्कॉन में फ्लॉवर ड्रेस और 3D रंगोली: कोलार स्थित इस्कॉन मंदिर में राधा-गोविंद को फूलों से बनी फ्लॉवर ड्रेस पहनाई जाएगी, और 3D रंगोली से मंदिर सजाया जाएगा।

भोपाल में सबसे बड़ा महोत्सव

भोपाल के पटेल नगर स्थित इस्कॉन श्री गौर राधा वल्लभ मंदिर में प्रदेश का सबसे बड़ा जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। मंदिर को 500 किलो फूलों से सजाया जाएगा और सुबह से लेकर रात तक विभिन्न धार्मिक क्रियाओं और नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। महाआरती और माखन चोर कृष्ण की विशेष नाट्य प्रस्तुति भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र होगी।

इंदौर और उज्जैन में विशेष आयोजन

इंदौर के गोपाल मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की विशेष पूजा और महाआरती होगी। इन मंदिरों में भगवान को सुंदर वस्त्र पहनाए जाएंगे और छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। उज्जैन में महर्षि सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। यहां रात 12 बजे जन्म आरती होगी और भक्तों को पंजीरी प्रसाद वितरित किया जाएगा।

कोलार इस्कॉन में फ्लॉवर ड्रेस और 3D रंगोली

भोपाल के कोलार स्थित इस्कॉन मंदिर में इस बार राधा-गोविंद को नासिक, पुणे, मुंबई और इंदौर से आए फूलों से बनी विशेष फ्लॉवर ड्रेस पहनाई जाएगी। साथ ही, 3D रंगोली और वैदिक चित्रावली से मंदिर का सजावट होगा। यहां 300 क्विंटल फलाहारी प्रसाद वितरित किया जाएगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

जन्माष्टमी उत्सव | जन्माष्टमी उत्सव उज्जैन | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी | इंदौर गोपाल मंदिर | गोपाल मंदिर ग्वालियर | भोपाल न्यूज | MP News

MP News मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कृष्ण जन्माष्टमी जन्माष्टमी उत्सव उज्जैन गोपाल मंदिर ग्वालियर जन्माष्टमी उत्सव इंदौर गोपाल मंदिर