/sootr/media/media_files/2025/07/11/jitu-pawari-2025-07-11-15-38-56.jpg)
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर परिवार के गायब होने वाली घटना को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि 14 दिन हो गए, एक ही परिवार के दो भाई और उनका पूरा कुटुंब गांव से गायब है।
FIR दर्ज कराने के बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह खुद गांव जाकर परिजनों से मिले थे। अब सरकार को बताना चाहिए कि ये लोग कहां हैं? क्या उनका अपहरण हुआ या हत्या कर दी गई है? सरकार को इस पूरे मामले में स्थिति साफ करनी चाहिए।
क्या है गजराज लोधी का पूरा मामला?
हाल ही में अशोकनगर जिले में एक बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एक व्यक्ति गजराज लोधी से मुलाकात के बाद आरोप लगाया था कि भाजपा नेता ने पीड़ित को जबरदस्ती गंदगी खिलाई।
यह बयान मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। गजराज लोधी ने शपथ पत्र देकर यह दावा किया कि कांग्रेस नेता ने ही उसे यह झूठा आरोप लगाने के लिए उकसाया था। इस नए खुलासे के बाद अशोकनगर पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
मुख्यमंत्री जी,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 11, 2025
अब आप ही बताएं,
गजराज गुमशुदा क्यों है?
📍Bhopal@PMOIndia#Press_Conference@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/YgCzvrRkur
पेट इंसानों जैसा भूख भैंस जैसी: पटवारी
शहडोल में जल जीवन मिशन से जुड़े ड्रायफ्रूट घोटाले पर भी जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में कोई भी ऐसा विभाग नहीं है जहाँ 50% से कम कमीशन चलता हो। पहले एक लीटर पेंट से 233 लोगों की पुताई दिखाई गई, अब अफसरों ने एक घंटे में 14 किलो ड्राईफ्रूट और 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर डालकर चाय पी गए। ऊपर से नीचे तक लूट की यह श्रृंखला हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। पेट तो इंसानों जैसा था, लेकिन खा गए भैंसों जैसा और पचा भी गए।
शहडोल : स्कूल ऑयल पेंट घोटाले के बाद जल गंगा संवर्धन अभियान में अफसर एक घंटे में 14 किलो ड्राईफ्रूट खा गए! 06 लीटर दूध में 05 किलो शक्कर डालकर चाय भी पी गए!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 11, 2025
ऊपर की लूट नीचे तक जा रही है!
रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही है! @PMOIndia | @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/1NPib2HM1r
एमपी में फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर क्या कहा?
पटवारी ने फर्जी वोटर लिस्ट पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में प्रत्येक वोटर लिस्ट का सत्यापन जरूरी है। चुनावों में धांधली रोकने के लिए यह सबसे जरूरी कदम है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस जल्द ही संगठन सृजन की प्रक्रिया शुरू करेगी और योग्य व्यक्तियों का चयन कर ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर तक नई समितियां बनाई जाएंगी।
मूंग खरीदी पर घेराव
मूंग खरीदी के टेंडर को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर दिया है और तय कर दिया है कि 100 क्विंटल से ज्यादा की मूंग किसानों से नहीं खरीदी जाएगी। यह सीधा किसानों के साथ धोखा है। सरकार का यह रवैया किसानों की मेहनत का अपमान है।
ऐसे समझिए पूरी खबर
|
मोहन भागवत के बयान पर निशाना
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 की उम्र के बाद राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर भी पटवारी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी भी ऐसा ही कह चुके हैं और इसी आधार पर लालकृष्ण आडवाणी को किनारे कर दिया गया।
अब भागवत जी ने यह बयान देकर किसकी ओर इशारा किया है, यह समझना जरूरी है। बीजेपी नेताओं को चाहिए कि वे युवाओं को जगह दें और कुर्सी से हटें।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | मोहन यादव | Jitu Patwari | MP Congress