उज्जैन के महिदपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में कांग्रेस के पदाधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष JEEUT PATWARI उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी से मिलकर इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया और पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए 24 घंटे में निर्दोषों के नाम FIR से हटाने की मांग की है। उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर 24 घंटे में यह नाम नहीं हटाए जाते हैं तो फिर प्रदेश की कांग्रेस उज्जैन की सड़कों पर दिखाई देगी।
पटवारी ने सीएम मोहन को लिया आड़े हाथ
जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव आप अच्छी सरकार चलाओ। आप हमारे सीएम हो, आपका रवैया गलत है। अगर कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं तो यह विपक्ष में बैठी कांग्रेस बिल्कुल सहन नहीं करेगी। हम लड़ने वाले हैं, दबने वाले नहीं।
मामले की जांच जारी : ASP
इस पूरे मामले की विवेचना अभी जारी है। यह हमें भी पता चला है कि जिन 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है, उनमें से कुछ लोगों के विरुद्ध हमारे पास साक्ष्य नहीं हैं। हम पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर रहे हैं। जो भी निर्दोष हैं, उनके नाम कानूनी प्रक्रिया के तहत फिर से हटा दिए जाएंगे। ASP नितेश भार्गव ने इसके साथ यह भी बताया कि अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीजेपी के तीन बार के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान की आज महिदपुर में जमकर पिटाई हो गई थी। इस दौरान बीजेपी नेता प्रताप आर्य भी प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान 30 लोगों पर FIR दर्ज की गई थी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें