MP News : मेडिकल स्टोर की लापरवाही ने ली महिला की जान, दर्द से परेशान महिला को दे दी सल्फास

झाबुआ के इंडिया मेडिकल स्टोर में दांत दर्द की दवा की जगह गलती से सल्फास देने से 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई। संचालक को गिरफ्तार कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : झाबुआ के इंडिया मेडिकल स्टोर में एक भयावह हादसा हुआ है, जहां एक महिला को दांत दर्द की दवा की जगह से सल्फास दे दी गई। इस हादसे में 28 वर्षीय रेखा की मौत हो गई। महिला धरमपुरी निवासी थी और थांदला गेट स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आई थी।

खबर यह भी : Jhabua में पुलिस और डीजे संचालकों के बीच नोंक झोंक | लगा 8 KM का जाम

रेखा जब दवा लेने गई, तो मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल ने अपने कर्मचारी देवकन्या परमार को दवा देने को कहा। लेकिन कर्मचारी ने गलती से दांत दर्द की दवा के बदले सल्फास की डिब्बी दे दी। महिला ने वह सल्फास घर जाकर खा लिया, जिससे उसकी तबियत अचानक बिगड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

खबर यह भी : दुखद: लड़की ने गलती से खाई सल्फास की गोली, मौत; माता-पिता पहले ही चले गए थे

परिजनों ने किया खुलासा

मृतका के परिजन जब इस घटना को समझे, तो उन्होंने सल्फास की डिब्बी लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कर्मचारी देवकन्या परमार फरार है।

खबर यह भी : बीएमपी 12वीं बटालियन में 200 से ज्यादा ट्रेनी जवान बीमार, खाने में सल्फास की संभावना

मेडिकल स्टोर को किया सील

The sootr
The sootr

 संचालक मनोज ने पूछताछ में बताया कि सल्फास का उपयोग गेहूं में कीड़े से बचाव के लिए किया जाता है और गलती से वह इसे ड्रॉज की डिब्बी में रख दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

खबर यह भी : बीएमपी 12वीं बटालियन में 200 से ज्यादा ट्रेनी जवान बीमार, खाने में सल्फास की संभावना

मेडिकल स्टोर की लापरवाही ने ली जान:-

सुरक्षा मानकों की जांच जरूरी

यह घटना मेडिकल स्टोरों में दवाओं की सही पहचान और रखरखाव पर सवाल उठाती है। मेडिकल स्टोर संचालकों और कर्मचारियों की ओर से सुरक्षा मानकों और सावधानी बरतने की अनदेखी से आम जनता की जान को खतरा पैदा हो सकता है।

MP News झाबुआ मेडिकल स्टोर परिजनों सल्फास