MP News : मेडिकल स्टोर की लापरवाही ने ली महिला की जान, दर्द से परेशान महिला को दे दी सल्फास
झाबुआ के इंडिया मेडिकल स्टोर में दांत दर्द की दवा की जगह गलती से सल्फास देने से 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई। संचालक को गिरफ्तार कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।
MP News : झाबुआ के इंडिया मेडिकल स्टोर में एक भयावह हादसा हुआ है, जहां एक महिला को दांत दर्द की दवा की जगह से सल्फास दे दी गई। इस हादसे में 28 वर्षीय रेखा की मौत हो गई। महिला धरमपुरी निवासी थी और थांदला गेट स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आई थी।
रेखा जब दवा लेने गई, तो मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल ने अपने कर्मचारी देवकन्या परमार को दवा देने को कहा। लेकिन कर्मचारी ने गलती से दांत दर्द की दवा के बदले सल्फास की डिब्बी दे दी। महिला ने वह सल्फास घर जाकर खा लिया, जिससे उसकी तबियत अचानक बिगड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
मृतका के परिजन जब इस घटना को समझे, तो उन्होंने सल्फास की डिब्बी लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कर्मचारी देवकन्या परमार फरार है।
संचालक मनोज ने पूछताछ में बताया कि सल्फास का उपयोग गेहूं में कीड़े से बचाव के लिए किया जाता है और गलती से वह इसे ड्रॉज की डिब्बी में रख दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
यह घटना मेडिकल स्टोरों में दवाओं की सही पहचान और रखरखाव पर सवाल उठाती है। मेडिकल स्टोर संचालकों और कर्मचारियों की ओर से सुरक्षा मानकों और सावधानी बरतने की अनदेखी से आम जनता की जान को खतरा पैदा हो सकता है।