जीतू पटवारी ने घुटने पर रखी अंबेडकर की फोटो, घेराव करने वाले खुद घिरे

मामला बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी का था और साथ ही कांग्रेस दफ्तर मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजयुमो के हमले का था, लेकिन खुद पटवारी ही इस दौरान बाबा साहेब का अपमान कर बैठे और अब बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं...

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr

Jitu Patwari Baba Ambedkar photo Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी अब खुद विवादों में आ गए हैं। कहने को तो वह सोमवार को पुलिस कमिशनर कार्यालय का घेराव कर रहे थे। मामला बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी का था और साथ ही कांग्रेस दफ्तर इंदौर पर हुए बीजेपी युवा मोर्चा के हमले का था। लेकिन खुद पटवारी ही इस दौरान बाबा साहेब का अपमान कर बैठे और अब बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। 

क्या किया पटवारी ने 

बीजेपी ने इस प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो जारी किया, जिसमें जीतू पटवारी डॉ. अंबेडकर का फोटो अपने घुटने पर रखे हुए हैं और फोटो के पीछे कुछ लिख रहे हैं। फिर एक कार्यकर्ता कुछ कहता है कि और वह फोटो को सीधा पकड़ लेते हैं। इस पर बीजेपी ने तंज कसा कि जीतू पटवारी ने दिखा दिया है कि वो और कांग्रेस बाबा साहेब का कितना सम्मान करते हैं।

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घेरा

इस मामलें में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पटवारी को घेरा और कहा कि यह कभी नहीं सुधरेंगे। कांग्रेसियों ने नेहरू जी से सीखा अंबेडकर जी को नीचा दिखाने का खेल, जीतू पटवारी ने अंबेडकर जी की तस्वीर को सरेआम सबके सामने पैरों पर रखकर साबित किया कि अंबेडकर जी की तस्वीर उनके लिए सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है।

बीजेपी प्रवक्ता सलूजा ने भी घेरा 

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मांग की है कि पटवारी को उनके पद से कांग्रेस को हटाना चाहिए और माफी मांगना चाहिए। वह बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं और उनकी तस्वीर के पीछे भाषण का संदेश लिख रहे हैं। एक कार्यकर्ता के कहने पर जीतू गलती सुधार रहे हैं। 

पटवारी ने खूब घेरा था पहले 

पटवारी ने इस प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह को जमकर घेरा था और उनह् पूर्व तड़ीपार कहते हुए कहा था कि शाह अंबेडकर को लेकर कहते हैं कि अंबेडकर,,,अंबेडकर कहना फैशन हो गया है, अंबेडकर फैशन नहीं, इस देश के सिर का ताज है। वहीं इस पर भी पूर्व गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी जी यह वही अमित शाहजी है जिन्होंने कांग्रेस को देश की सत्ता से तडीपार कर रखा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश जीतू पटवारी एमपी बीजेपी बाबा अंबेडकर पीसीसी अध्यक्ष एमपी हिंदी न्यूज