CM मोहन यादव की यात्रा पर जीतू पटवारी बोले- अब विदेश दौरे पर कर्जदार

सीएम मोहन यादव की विदेश यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधा है। पटवारी ने कहा है कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में सरकारी धन डुबा चुकी सरकार अब विदेश दौरे में कर्जदार प्रदेश का सरकारी धन लुटाएगी। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Jitu Patwari CM MOHAN
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari ) ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम की यात्रा को खुला नाटक करार दिया है। पटवारी ने तंज कसते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) की तरह अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक बनना चाहते हैं।

जीतू ने कहा है कि रीजनल इंडस्ट्रियल कांन्कलेव (Regional Industrial Conclave ) में सरकारी धन डुबा चुकी सरकार अब विदेश दौरे में कर्जदार प्रदेश का सरकारी धन लुटाएगी। जीतू पटवारी ने कहा है कि कागजी-विकास के भरोसे कब तक तालियां बजाएगा सरकार का मासूम-मुखिया। वहीं जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

उपचुनाव में हुई धांधली, कांग्रेस ने की 37 बूथों पर रिपोलिंग की मांग

जीतू के बयान पर बीजेपी का पलटवार

वहीं जीतू के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते कांग्रेस को विकास विरोधी बताया।  बीजेपी ने कहा कि वह पर्यटन नहीं बल्कि राज्य की बेहतरी के लिए निवेश आकर्षित कर रही है।  एमपी के बीजेपी सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि मोहन यादव सरकार के कार्यकाल में मध्य प्रदेश ने मानव सूचकांक और विकास के मानकों पर बढ़त हासिल की है। मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ महीनों में रोड शो के साथ-साथ क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन भी आयोजित किए हैं। आने वाले महीनों में नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में ऐसे दो क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 

क्या बोले पटवारी?

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने एक बयान में कहा, मध्य प्रदेश में निवेश के नाम पर खुला नाटक चल रहा है। सरकारी प्रचार के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जब मुख्यमंत्री और अधिकारी विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर ऊब गए तो अब वे विदेश में सरकारी पर्यटन की संभावनाएं तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए म्यूनिख, लंदन, और बर्लिन में रोड शो की तैयारी के लिए अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री के साथ जा रही है। 

CM मोहन यादव देश की इकोनॉमी पर बोले- इंग्लैंड को पीछे छोड़ेगा भारत

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव जीतू पटवारी cm mohan सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज