इंदौर में एक समारोह में पत्रकार पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर सतीश भाऊ ( Gangster Satish Bhau ) ने खुद को सरेंडर कर दिया। आरोपी पर दो हजार रुपए इनाम घोषित था। पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
टीम ने घेराबंदी कर दबोचा
वहीं पुलिस का कहना है कि भाऊ ने सरेंडर नहीं किया। उन्हें सूचना मिली थी कि वह बाइपास क्षेत्र में आया है। इस दौरान पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला ?
23 मई को गैंगस्टर सतीश भाऊ ने गब्बर चिकना, अमित जादौन, आशीष जादौन और अर्पित उर्फ शिब्बू और अपने अन्य साथिकों के साथ पत्रकार अंकुर जायसवाल पर हमला किया था। घायल अवस्था में संपादक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। भाऊ ने राजनीतिक संपर्क का फायदा उठाकर नाटकीय ढंग से सरेंडर किया है। कहा जा रहा है कि सतीश भाऊ अखबार में एक खबर छपने से बौखला गया था, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया था।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें