
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने हाईकोर्ट के पांच जस्टिस की खंडपीठ में बदलाव किया है। जस्टिस एसए धर्माधिकारी को इंदौर खंडपीठ से जबलपुर मुख्यालय भेजा गया है। जस्टिस विवेक रूसिया को ग्वालियर से इंदौर ​भेजा है। इसी तरह जस्टिस अनिल वर्मा को इंदौर से ग्वालियर, जस्टिस संजीव सुधाकर कलगांवकर को ग्वालियर से इंदौर और जस्टिस हिरदेश को इंदौर से ग्वालियर भेजा गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर में है, जबकि इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ हैं। जस्टिस संजीव सचदेवा अभी हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। 9 जुलाई को उन्हें एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
पांच न्यायाधीश बने देश के मुख्य न्यायाधीश
मध्य प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि अब तक हाईकोर्ट में पदस्थ रहे पांच जस्टिस देश के मुख्य न्यायाधीश के पद तक पहुंचे हैं। इनमें न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्लाह, न्यायमूर्ति जेएस वर्मा, न्यायमूर्ति आरसी लाहोटी, न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एसएस बोबडे शामिल हैं।
क्या एक रुपए है भवन का किराया ?
आजादी की इस वर्षगांठ में हाईकोर्ट के भी कई रोचक तथ्य हैं। मध्यप्रदेश की स्थापना के साथ ही जबलपुर को 1 नवंबर 1956 को हाईकोर्ट की सौगात मिली थी। कहा जाता है कि अपनी वास्तु शिल्प के लिए ख्यात जबलपुर हाईकोर्ट के भवन का किराया मात्र एक रुपए है। यहां यह भी गौरतलब है कि न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने पूरे देश में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का नाम रोशन किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक