राजमाता माधवी राजे सिंधिया का ग्वालियर के छत्री परिसर में होगा अंतिम संस्कार , लाखों लोग जुटेंगे

माधवीराजे सिंधिया की पार्थिव देह दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ग्वालियर में रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। शाम 4 बजे सिंधिया परिवार की छत्री के लिए शव यात्रा रवाना होगी।

author-image
Marut raj
New Update
Jyotiraditya Scindia Rajmata Madhavi Raje Scindia Gwalior द सूत्र
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) को निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थीं। माधवी राजे का अंतिम संस्कार गुरुवार (16 मई) को ग्वालियर में होगा। अभी उनकी पार्थिव देह दिल्ली स्थित आवास पर रखी गई है। गुरुवार सुबह 11 बजे पार्थिव देह को ग्वालियर लाया जाएगा। यहां महल में दोपहर 3 बजे तक पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। शाम 5 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिंधिया परिवार की शाही छत्री परिसर में तैयारियां की जा रही हैं। अंतिम संस्कार के लिए चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। 

लाखों लोग जुटेंगे अंतिम संस्कार में 

ग्वालियर चंबल संभाग से लाखों की भीड़ राजमाता के अंतिम संस्कार में पहुंचेगी। देशभर से कई हस्तियां भी शामिल होंगी। शाही परिवार की छत्री में एक बड़ा हिस्सा समतल किया जा रहा है। साथ ही चबूतरे का निर्माण करने के बाद गाय के गोबर से लीपा गया। 

राजमाता कार्यकर्ताओं के खाने पीने का रखती थी ध्यान 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान राजमाता कार्यकर्ताओं का खाने पीने से लेकर उनकी सेहत तक का ध्यान रखती थीं। राजमाता के निधन से गहरा अघात लगा है। इस दौरान उनका गला भी भर आया। उन्होंने कहा कि उनके सानिध्य में राजनीति सीखने का मौका मिला। 

छत्री में होगा अंतिम संस्कार

Jyotiraditya Scindia Rajmata Madhavi Raje Scindia Gwalior द सूत्र

 माधवीराजे सिंधिया की पार्थिव देह दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ग्वालियर में रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। शाम 4 बजे सिंधिया परिवार की छत्री के लिए शव यात्रा रवाना होगी। शाम 5 बजे शाही परिवार की रस्मों के अनुसार छत्री में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

ग्वालियर की जनता की चिंता की : शिवराज 

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली स्थित ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर पहुंचे। राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, राजामाता सक्रिय राजनीति में नहीं थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा ग्वालियर की जनता की चिंता की। माधवराव जी के जाने के बाद परिवार को संभाला।  Madhavi Raje Scindia | Jyotiraditya Scindia Scindia rajgharana Madhavrao Scindia सिंधिया ग्वालियर Scindia Gwalior माधवी राजे सिंधिया अंतिम संस्कार Madhavi Raje Scindia funeral Jyotiraditya Scindia Jyotiraditya Scindia mother 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां Madhavi Raje Scindia माधवीराजे सिंधिया Madhavrao Scindia Jyotiraditya Scindia सिंधिया ग्वालियर Scindia Gwalior Jyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje Scindia funeral माधवी राजे सिंधिया अंतिम संस्कार Scindia Rajgharana
Advertisment