ज्योतिरादित्य सिंधिया के किस फैसले से खुश हो गए एलन मस्क, कहा शुक्रिया

भारत की टेलीकॉम कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी चाहते थे। भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और सुनील भारती मित्तल जैसे दिग्गजों को उम्मीद थी कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी...देश-दुनिया

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-18T000155.980
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) भारत में टेलकॉम इंडस्ट्री के अंदर रिवॉल्यूशन के लिए काम कर रहे हैं। अब उनके एक बोल्ड डिसीजन ( bold decision ) के एलन मस्क खुश हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के फैसले एलन मस्क की बांछें खिल गई हैं। इसके लिए एलन मस्क ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया अदा किया है। यह पूरा मामला सैटेलाइट स्पेक्ट्रम (satellite spectrum ) की नीलामी से जुड़ा हुआ है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी नीलामी से इनकार कर दिया है।

सिंधिया को मस्क का मिला साथ

दरअसल, भारत की टेलीकॉम कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम (Telecom companies satellite spectrum ) की नीलामी चाहते थे। भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और सुनील भारती मित्तल जैसे दिग्गजों को उम्मीद थी कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने नीलामी से इनकार कर दिया। इस फैसले पर मस्क ने सिंधिया का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वो स्टारलिंक के जरिए भारत के लोगों को सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं।

क्या चाहते है मस्क

दरअसल, मस्क की कंपनी स्टारलिंक (starlink ) अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio ) और मित्तल की एयरटेल (Airtel ) के साथ सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर तकरार में है। अंबानी और मित्तल का कहना है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम (satellite spectrum ) की नीलामी होनी चाहिए, ताकि सभी कंपनियों को बराबरी का मौका मिले। लेकिन मस्क चाहते हैं कि उन्हें बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया जाए।

FAQ

सिंधिया का कौन सा निर्णय एलन मस्क को खुश कर रहा है ?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी से इनकार किया है, जिससे एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाने की संभावना बढ़ी है।
एलन मस्क का स्टैंड इस मामले में क्या है ?
एलन मस्क का कहना है कि वे स्टारलिंक के माध्यम से भारत के लोगों को सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं और वे बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम आवंटन की इच्छा रखते हैं।
सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग किसने की थी ?
भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां, जिनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील भारती मित्तल की एयरटेल शामिल हैं, ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग की थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश एलन मस्क एमपी हिंदी न्यूज ज्योतिरादित्य सिंधिया