केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) भारत में टेलकॉम इंडस्ट्री के अंदर रिवॉल्यूशन के लिए काम कर रहे हैं। अब उनके एक बोल्ड डिसीजन ( bold decision ) के एलन मस्क खुश हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के फैसले एलन मस्क की बांछें खिल गई हैं। इसके लिए एलन मस्क ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया अदा किया है। यह पूरा मामला सैटेलाइट स्पेक्ट्रम (satellite spectrum ) की नीलामी से जुड़ा हुआ है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी नीलामी से इनकार कर दिया है।
सिंधिया को मस्क का मिला साथ
दरअसल, भारत की टेलीकॉम कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम (Telecom companies satellite spectrum ) की नीलामी चाहते थे। भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और सुनील भारती मित्तल जैसे दिग्गजों को उम्मीद थी कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने नीलामी से इनकार कर दिया। इस फैसले पर मस्क ने सिंधिया का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वो स्टारलिंक के जरिए भारत के लोगों को सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं।
क्या चाहते है मस्क
दरअसल, मस्क की कंपनी स्टारलिंक (starlink ) अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio ) और मित्तल की एयरटेल (Airtel ) के साथ सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर तकरार में है। अंबानी और मित्तल का कहना है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम (satellite spectrum ) की नीलामी होनी चाहिए, ताकि सभी कंपनियों को बराबरी का मौका मिले। लेकिन मस्क चाहते हैं कि उन्हें बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया जाए।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक