/sootr/media/media_files/2026/01/21/republic-day-2026-01-21-21-00-12.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
BHOPAL. मध्यप्रदेश के सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस बार 26 जनवरी को तिरंगा नहीं फहराएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शाम तिरंगा फहराने वाले मंत्रियों की जो सूची जारी की है उस सूची से विजयवर्गीय का नाम नदारद है।
'द सूत्र' से बातचीत में विजयवर्गीय ने बताया कि वो दस दिनों के अवकाश पर हैं इसलिए झंडावंदन नहीं करेंगे। हालांकि, अवकाश पर जाने की कोई खास वजह उन्होंने नहीं बताई।
कौन मंत्री किस जिले में तिरंगा फहराएंगे ये सूची जारी होते ही प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई। तमाम तरह की अटकलें भी लगाई जाने लगीं। बताते चलें कि विजयवर्गीय के प्रभार वाले धार और सतना जिलों में कलेक्टर ही तिरंगा फहराएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में झंडा वंदन करेंगे। इंदौर में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विजयवर्गीय के छुट्टी पर जाने और झंडा न फहराने के फैसले को उनकी नाराज़गी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। गौतलब है कि उनके और सीएम मोहन यादव के रिश्तों में तल्खी की ख़बरें गाहे- बगाहे बाहर आती रहती हैं। एक-दो मर्तबा कैबिनेट की बैठक में भी ये तल्खी दिखाई दे गई थी।
उधर, राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे। यह आयोजन इस बार इसलिए भी खास है, क्योंकि लंबे समय बाद मुख्यमंत्री उज्जैन में झंडावंदन करेंगे।
उधर, सेना पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे विजय शाह रतलाम में ध्वजारोहण करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय नहीं करेंगे झंडावंदन, अवकाश पर गए मंत्री
इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की सबसे ज्यादा चर्चा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर है। वे 26 जनवरी को कहीं भी ध्वजारोहण नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि विजयवर्गीय ने लगभग 10 दिनों का अवकाश लिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली है। हालांकि, अवकाश का कोई आधिकारिक कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
विजयवर्गीय के प्रभार वाले जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
कैलाश विजयवर्गीय के प्रभार वाले दोनों जिलों में इस बार कलेक्टर ही झंडावंदन करेंगे। यह निर्णय प्रशासनिक स्तर पर लिया गया है। वहीं, इंदौर में झंडावंदन की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को सौंपी गई है।
डिप्टी सीएम और स्पीकर भी मैदान में
राजेंद्र शुक्ल सागर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में तिरंगा फहराएंगे। राज्य सरकार ने मंत्रियों के जिलावार आवंटन की आधिकारिक सूची भी जारी कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें...
23 जिलों में कलेक्टर फहराएंगे तिरंगा
प्रदेश के 23 जिलों में इस बार कलेक्टरों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे। यह व्यवस्था प्रशासनिक संतुलन और प्रोटोकॉल के तहत की गई है।
विजयवर्गीय की नाराजगी फिर चर्चा में
गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय से सरकारी कामकाज से नाखुश चल रहे हैं। इससे पहले भी उनकी नाराजगी कई बार सुर्खियों में रही है। ऐसे में गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन से दूरी को राजनीतिक हलकों में अलग नजर से देखा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
कौन मंत्री कहां करेगा ध्वजारोहण– पूरी सूची
कैबिनेट मंत्री...
प्रहलाद पटेल (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) – रीवा
डॉ. कुंवर विजय शाह (जनजाति कल्याण) – रतलाम
राकेश सिंह (लोक निर्माण) – छिंदवाड़ा
करण सिंह वर्मा (राजस्व) – सिवनी
विश्वास सारंग (खेल एवं युवा कल्याण) – खरगोन
एदल सिंह कंसाना (किसान कल्याण) – दतिया
उदय प्रताप सिंह (परिवहन व स्कूल शिक्षा) – कटनी
निर्मला भूरिया (महिला-बाल विकास) – नीमच
गोविंद सिंह राजपूत (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) – गुना
संपत्तिया उइके (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) – जबलपुर
तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन) – बुरहानपुर
प्रद्युम्न सिंह तोमर (ऊर्जा) – शिवपुरी
राकेश शुक्ला (नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा) – अशोकनगर
नारायण सिंह कुशवाहा (सामाजिक न्याय व उद्यानिकी) – शाजापुर
नागर सिंह चौहान (अनुसूचित जाति कल्याण) – आगर मालवा
चैतन्य कश्यप (एमएसएमई) – राजगढ़
इंदर सिंह परमार (उच्च व तकनीकी शिक्षा) – दमोह
राज्यमंत्री, कृष्णा गौर (पिछड़ा वर्ग कल्याण) – सीहोर
लखन सिंह पटेल (पशुपालन एवं डेयरी) – विदिशा
धर्मेंद्र लोधी- खंडवा
गौतम टेटवाल (कौशल विकास एवं रोजगार) – बड़वानी
नारायण सिंह पंवार (मत्स्य विकास) – रायसेन
प्रतिमा बागरी (नगरीय विकास एवं आवास) – ढिंडोरी
दिलीप अहिरवार (वन एवं पर्यावरण) – अनूपपुर
दिलीप जायसवाल (कुटीर एवं ग्रामोद्योग) – मंडला
नरेंद्र शिवाजी पटेल (लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा) – नर्मदापुरम
राधा सिंह (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) – मैहर
कुल मिलाकर क्या है खास?
इस बार गणतंत्र दिवस सिर्फ औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि राजनीतिक संकेतों से भी भरा है। उज्जैन में मुख्यमंत्री का झंडावंदन और कैलाश विजयवर्गीय की अनुपस्थिति-दोनों ही बातें प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us