मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर कसा तंज, बोले खटमल और मच्छरों को नहीं आएगी अक्ल

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश के मुद्दे (Bangladesh issue) पर सज्जन सिंह वर्मा द्वारा भारत में भी ऐसे ही हालत हो जाएंगे वाले बयान पर मंत्री विजयर्गीय ने बिना नाम लिए तीखा जवाब दिया है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर कसा तंज
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) और कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ( former minister Sajjan Singh Verma) के बीच में संबंध हमेश कड़वे रहे हैं। वर्मा के निशाने पर हमेशा विजयवर्गीय रहे हैं और उनके कड़वे शब्दों और टिप्पणियों पर ज्यादातर समय विजयवर्गीय ने जवाब नहीं देना ही बेहतर समझा और यही कहा कि वह क्या जवाब देने लायक है लेकिन अब बांग्लादेश के मुद्दे (Bangladesh issue) पर वर्मा द्वारा भारत में भी ऐसे ही हालत हो जाएंगे वाले बयान पर मंत्री विजयर्गीय ने बिना नाम लिए तीखा जवाब दिया है।

यह बोले विजयवर्गीय

15 अगस्त पर देशभक्ति आयोजन में विजयवर्गीय ने कहा कि- कुछ खटमल और मच्छर कहते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे। इस दौरान आयोजन में विजयवर्गीय ने देशभक्ति के गीत गाए।

यह बोले थे सज्जन सिंह वर्मा

कांग्रेस के निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बयान दिया था- दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।

देखें वीडियो...

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

Minister Kailash Vijayvargiya मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Sajjan Singh Verma पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा bangladesh violence Bangladesh Crisis